बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी ने गेहूं उपार्जन की समीक्षा करते हुए इस कार्य मे संलग्न अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपार्जन केन्द्रों मे सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त रखी जाए। उपार्जन केन्द्रो के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है । सबंधित नोडल अधिकारी नियमित रूप से उपार्जन केन्द्रों का भ्रमण करे तथा वाट्सअप गु्रप मे निरीक्षण की फोटो एवं जानकारी साझा करे। उन्होने कहा कि सहकारिता विभाग के अधिकारियों को समितियों का प्रशासक नियुक्त किया गया है। संबंधित प्रशासक उपार्जन केन्द्रों की समस्त व्यवस्थाओं के लिए जवाबदार होगे। आपने जिन उपार्जन केन्द्रों मे बारदाने की कमी है को तत्काल पूरा करने के निर्देश नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों को दिए। बैठक मे जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार, प्रबंधक बेयर हाउस नागरिक आपूर्ति निगम तथा सहकारिता विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला स्तरीय समीक्षा एवं निगरानी समिति गठित
बांधवभूमि, उमरिया
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना की सतत निगरानी हेतु कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी की अध्यक्षता मे सतत निगरानी एवं समीक्षा हेतु जिला स्तरीय समीक्षा एवं निगरानी समिति गठित की गई है। समिति मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी सदस्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सदस्य, सचिव, सीएमओ नगर पालिका परिषद उमरिया संभागीय सयुंक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास के प्रतिनिधि सदस्य तथा जिला प्रबंधक ई गर्वनेस सदस्य होगे।