उपार्जन कार्य हेतु कलेक्टर की अध्यक्षता मे कमेटी गठित

उपार्जन कार्य हेतु कलेक्टर की अध्यक्षता मे कमेटी गठित
बांधवभूमि, उमरिया
रबी वर्ष 2022- 23 मे ई उपार्जन पोर्टल के चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन का कार्य 25 मार्च से प्रारंभ हो गया है, जो आगामी 31 मार्च तक चलेगा। उपार्जन कार्य के क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी की अध्यक्षता मे जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। जिसमे जिला लीड बैंक अधिकारी, उप संचालक कृषि, सहायक आयुक्त सहकारिता, जिला सूचना अधिकारी एनआईसी, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, जिला विपणन अधिकारी मार्कफेड, एमपीडब्ल्यूएलसी की जिला मुख्यालय शाखा के प्रबंधक, अधीक्षक भू अभिलेख, सचिव, कृषि उपज मण्डल सदस्य तथा जिला आपूर्ति नियंत्रक जिला आपूर्ति अधिकारी सदस्य सचिव के रूप मे शामिल हैं।
निर्धारित किये उपार्जन केन्द्र
कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी ने बताया कि चना, मसूर, सरसो का पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर उपार्जन का कार्य 31 मार्च तक किया जाना है। इसके लिये केंद्र निर्धारित किए गए हैं। जिसमे बांधवगढ तहसील मे डब्ल्यूएलसी, उमरिया मे समिति विपणन सहकारी समिति मर्यादित उमरिया, चंदिया तहसील मे कृषि उपज मण्डी चंदिया मे समिति आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित पिण्ड्रा तथा मानपुर तहसील मे आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित मानपुर मण्डी परिसर मे समिति आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित मानपुर द्वारा उपार्जन का कार्य किया जाएगा।

विस्तार गतिविधियों के लिये कोर कमेटी गठित
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के विशिष्ट क्षेत्रों, सेक्टरों की पहचान एवं चिन्हित क्षेत्रों मे विस्तार गतिविधियों को प्रारंभ करने के लिए कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी की अध्यक्षता मे कोर कमेटी का गठन किया गया है। जिसमे आयुक्त एवं पंजीयक सहकारी संस्थायें मप्र भोपाल के अनुसार प्रभारी मंत्री द्वारा नामांकित सामाजिक कार्यकर्ता, तीन विशेषज्ञ एवं एजेंसी को शामिल किए जाने के उपरंत कोर कमेटी का गठन किया गया है।

सिविल सर्जन ने की रक्तदान की अपील
बांधवभूमि, उमरिया
जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. केसी सोनी ने जिलेवासियों से रक्तदान करने की अपील की है। उन्होने कहा कि रक्तदान एक महादान है, जो हर व्यक्ति को जरूरत पडऩे पर करना चाहिये। इससे किसी बीमार अथवा घायल व्यक्ति की मदद हो सकती है। सांथ ही रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमे तब होता है, जब हमारा कोई अपना परिजन खून की कमी के कारण जिदंगी और मौत के बीच जूझता है। सिविल सर्जन ने बताया कि रक्तदान 18 से 58 वर्ष के बीच की आयु वर्ग का कोई भी व्यक्ति, जिसका वजन 45 किग्रा तथा रक्त मे हीमोग्लोबिन का प्रतिशत 12 से अधिक हो, ब्लड बैंक जाकर कर सकते हैं। रक्त देने मे 10 से 15 मिनट का समय लगता है, इसके बाद व्यक्ति प्रतिदिन जो आहार लेता है, उसी से खून की पूर्ति हो जाती है।

पेंशन शिविर का आयोजन आज से
बांधवभूमि, उमरिया
सेवानिवृत्त तथा दिवंगत शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरणों के यथा समय निराकरण कर भुगतान हेतु कलेक्ट्रेट परिसर मे आज 27 एवं 28 मार्च को प्रात: 10 बजे से पेंशन शिविर का आयोजन किया गया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी ने शिविर मे समस्त लंबित एवं आगामी 30 जून तक सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी, कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों के संबंध मे प्राप्त आपत्तियों का निराकरण कराते हुए शत प्रतिशत कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *