नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी को श्रद्धांजलि दी, उनका आज सुबह निधन हो गया था और वे कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित थे। सोराबजी को कानूनी दिग्गज बताते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि, वह कानून और न्याय प्रणाली के सभी मामलों में एक विश्वकोश की तरह थे। वह मानव अधिकारों के प्रबल समर्थक भी थे और उन्होंने अपने कार्यों से भारत को अंतर्राष्ट्रीय ख्याति दिलाई थी। नायडू ने कहा कि पूर्व अटॉर्नी जनरल सोराबजी त्रुटिरहित सत्यनिष्ठ और ईमानदार व्यक्ति थे और उन्होंने हमेशा उनके प्रति उच्च सम्मान का भाव रखा। यह बताते हुए कि, श्री सोराबजी उनके प्रति भी काफी स्नेही हुआ करते थे, उपराष्ट्रपति ने कहा कि, देश ने उनके निधन से एक प्रख्यात कानूनविद खो दिया है, जिससे न्यायपालिका की एक अपूरणीय क्षति हुई है। उप राष्ट्रपति ने सोराबजी की पत्नी और उनके परिवार के सदस्यों से बातचीत की और उन्हें सांत्वना दी।
उपराष्ट्रपति ने पूर्व अटॉर्नी जनरल, सोली सोराबजी के निधन पर शोक जताया
Advertisements
Advertisements