उपयंत्रियों को लगाई फटकार, सचिवों को किया अवैतनिक

जिला पंचायत सीईओ ने बैठक में दिखाएं सख्त तेवर
शहडोल/सानू खान। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह ने गत दिवस जनपद पंचायत बुढार के ग्राम सचिवो एवं ग्राम रोजगार सहायकों की समीक्षा बैठक ली।  बैठक में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत अकुशल श्रमिकों को 100 दिवस का वनाधिकार पट्टा धारी परिवारों को 150 दिवस का गारंटी शुदा रोजगार उपलब्ध कराने तथा मजदूरों को समय पर मजदूरी 8 दिवस के अंदर भुगतान किए जाने के साथ ही योजना अंतर्गत व्यय की गई राशि का विधिवत लेखा संधारण करने की जिम्मेदारी तथा इस वित्तीय वर्ष में शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश अनुसार जॉब कार्ड धारी परिवारों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराए जाने के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
इन्हें किया अवैतनिक
समीक्षा के दौरान निम्न प्रगति वाली ग्राम पंचायत टेंघा के  रोजगार सहायक नेमदास महरा को 15 दिवस, कटकोना, बचरवार, सेमरा, छाॅटा, बरगवा-18 एवं बहगढ के सचिव एवं रोजगार सहायको को 7-7 दिवस तथा  ग्राम पंचायत घोघरी, जमुनिहा, खोडरी, कुडेली, चन्द्रपुर, साबो, कदमहा, बटुरा,साखी, मझौली एवं राघोपुर के सचिवो एवं रोजगार सहायको को 3-3 दिवस को अवैतनिक करने की कार्यवाही करते हुए प्रगति लाने के निर्देष दिए।
इन इंजीनियरों को लगाई फटकार
जिला पंचायत के सीईओ श्री गुर्जर ने सेक्टर उपयंत्री सुश्री अंजली सिंह चैहान, श्रीमती  पुष्पाजंलि तिवारी,  नरेन्द्र सिंह परमार,  चन्द्रमौली दुबे एवं श्रीमती रेखा रहंगडाले  को अपेक्षित प्रगति नही होने पर  कड़ी फटकार लगाई तथा कार्याें में प्रगति लाने के निर्देष भी दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुढार मुद्रिका सिंह, जिला परियोजना अधिकारी राहुल सक्सेना सहित अन्य अधिकारी, सचिव व ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित थे।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *