उधारी ने तकाजे ने ले ली जान

निपनिया हत्याकाण्ड का खुलासा, पति-पत्नी ने दिया था वारदात को अंजाम
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के निपनिया मे गत दिवस हुई जयप्रकाश पाटकर पिता विनोद पाटकर की हत्या का खुलासा हो गया है। पुलिस ने इस मामले मे आरोपी पति-पत्नि को गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण के संबंध मे जानकारी देते हुए नौरोजाबाद के टीआई डॉ. ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि जयप्रकाश की हत्या शिवकुमार कोल और उसकी पत्नी सुलोचना कोल ने की है। दरअसल जय प्रकाश ने शिवकुमार कोल को 15 हजार रूपये की रकम उधार दी थी, जिसे वह वापस नहीं कर रहा था। इतना ही नहीं शिवकुमार कहीं बाहर जाकर काम करने लगा था और काफी समय से वह जयप्रकाश के संपर्क में नहीं था। उसकी गैरहाजिरी में जय प्रकाश अक्सर उसके घर जाता था और उसकी पत्नी से पैसों की मांग करता था। पैसे नहीं मिलने के कारण वह गालियां बककर चला आता था।
पहले बुलाया, फिर की हत्या
पुलिस ने बताया कि हाल ही में शिवकुमार बाहर से वापस आया था, इसी दौरान पत्नी ने उसे जय प्रकाश द्वारा की गई गाली-गलौच के बारे में बताया था। जिससे नाराज शिवकुमार ने 17 जनवरी के दिन जयप्रकाश को पैसा लेने बात कह कर बुला लिया। जब मृतक पहुंचा तो शिवकुमार ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने जयप्रकाश की लाश अरहर के खेत मे डाल दी और उसकी मोटर साइकिल भी पास मे ही फेंक आये।
मोबाईल के लोकेशन से खुले राज
नौरोज़ाबाद वार्ड नंबर 14 निवासी जय प्रकाश पाटकर पिता विनोद पाटकर उम्र 33 वर्ष 17 जनवरी को घर से अपने काम पर जाने के लिए निकला था। लेकिन वह देर रात घर वापस नहीं आया। अगले दिन 18 जनवरी को भी जब उसका कहीं पता नहीं चला तो उसकी गुमशुदगी की सूचना उसके पिता के द्वारा नौरोज़ाबाद मे दर्ज कराई गई। इसके बाद जयप्रकाश की तलाश की गई तो ग्राम निपनिया में उसकी मोटर साइकिल मिली। इसकी सूचना भी पुलिस को दी गई। जयप्रकाश का मोबाइल नंबर नौरोज़ाबाद थाने में दिया गया था। मोबाइल की लोकेशन अंतिम बार ग्राम निपानिया में ही मिली। बाद में जब और तलाश की गई तो जयप्रकाश की लाश भी खेत मे मिल गई थी। घटना स्थल पर मिले साक्ष्यों और गवाहों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने जब संदेेहियों से पूंछतांछ की तो उन्होने अपना गुनाह कबूल कर दिया। इस मामले मे आरोपी पति-पत्नि के विरूद्ध धारा 302 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *