उद्योगपतियों को फायदा दिलाने नहीं चला रहे ट्रेन

कांग्रेस का केन्द्र पर आरोप, यात्री गाडिय़ां न चलाने के खिलाफ सौंपा ज्ञापन
उमरिया। रेलवे द्वारा कटनी-बिलासपुर मार्ग पर यात्री गाडिय़ों का संचालन न किये जाने के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी ने कल महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को सौंपा है। इस अवसर पर मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह, जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष अमृतलाल यादव, असंगठित मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष निरंजन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। कांग्रेस ने ज्ञापन मे सीधे-सीधे केन्द्र सरकार पर अपने उद्योगपति मित्रों का कोयला निकालने के फेर मे क्षेत्र की जनता के सांथ अन्याय करने का आरोप लगाया है। इस मौके पर पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि रेलवे द्वारा कोरोना के बाद से बंद पड़ी सैकडों यात्री गाडियों का संचालन पुन: शुरू किया गया है परंतु इनमे मध्यप्रदेश के दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कटनी-बिलासपुर मार्ग की एक भी ट्रेन शामिल नहीं है। इससे पूर्व भी रेलवे द्वारा कटनी-बिलासपुर मार्ग की कई आवश्यक ट्रेनो को अकारण, बिना पूर्व सूचना के बंद किया जाता रहा है। इसका मकसद सिर्फ और सिर्फ केन्द्र सरकार के उद्योगपति मित्रों का कोयला निर्बाद्ध रूप से निकालना है।
नहीं मिल रहा स्टापेज
कांग्रेस का यह भी आरोप है कि उमरिया जिला मुख्यालय मे करीब एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनो का स्टापेज भी उद्योगपतियों का कोयला निकालने के कारण नहीं दिया जा रहा है वहीं अन्य स्टेशनो पर भी यात्री सुविधायें तथा गाडियों का ठहराव नहीं है। ऐसे जिले मे जहां बांधवगढ टाईगर रिजर्व, संजय गांधी ताप विद्युत केन्द्र सहित कई कोयला खदाने और धार्मिक आस्था के केन्द्र हैं, वहां की इस तरह रेलवे द्वारा उपेक्षा करने से नागरिकों मे भारी निराशा और रोष है।
तो करेंगे उग्र आंदोलन
पार्टी के नेताओं ने बताया कि लाकडाउन से लेकर अब तक केन्द्र सरकार के चहेते उद्योगपतियों की मालगाडियां तो धडल्ले से चलाई जा रही हैं परंतु यात्री ट्रेनो का संचालन शुरू नहीं किया जा रहा है। सरकार के इशारे पर रेलवे द्वारा की जा रही उपेक्षा के कारण लोगों को भारी परेशानी होने के सांथ ही जिले का विकास अवरूद्ध हो गया है। उन्होने कहा कि सरकार और रेलवे जनता के सांथ यह अन्याय बंद करे, बंद पडी सभी ट्रेनो का संचालन तत्काल प्रारंभ करे तथा पर्यटन, औद्योगिक व धार्मिक महत्व को देखते हुए जिले से गुजरने वाली सभी ट्रेनो का स्टापेज दे। अन्यथा कांग्रेस इसके विरूद्ध उग्र आंदोलन तथा उमरिया से गुजरने वाली माल गाडियों को रोकने जैसे प्रदर्शन करने पर बाध्य होगी।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *