उद्योगपतियों की कठपुतली है भाजपा
सीमावर्ती ग्राम ओदरी और चौरी मे कांग्रेस द्वारा घर-घर चलो अभियान का आयोजन
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। कांग्रेस द्वारा रविवार को जिले के सीमावर्ती ग्राम ओदरी और चौरी मे घर चलो, घर-घर अभियान का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या मे ग्रामीणो को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के नेताओं ने कहा कि भाजपा बड़े उद्योगपतियों की कठपुतली है। उन्ही के इशारे से देश पर जनविरोधी नीतियां थोपी जा रही है। बीते सात सालों मे मोदी सरकार ने दर्जनो लाभ मे चलने वाले संस्थानो को कौडिय़ों के दाम बेंच दिया है। जबकि विद्युत विभाग, बैंक, कोल माईन्स, रेलवे जैसे हजारों लोगों का पेट पालने वाले कई उद्योग बेंचने की तैयारी है। जिससे बेरोजगारी, गरीबी और मंहगाई चरम पर पहुंच जायेगी। कांग्रेस पदाधिकारियों ने लोगों को मोदी और शिवराज सरकार के प्रति आगाह करते हुए कहा कि उन्हे सिर्फ कुर्सी से मतलब है। मप्र मे पिछले कई सालों से भर्तियां बंद हैं। नौकरी के लिये भटकते युवाओं को राहत देने की बजाय सरकार अब तक करोड़ों रूपये परीक्षा फीस के नाम पर ऐंठ चुकी है। आम जनता ऐसी किसान, गरीब, युवा, व्यापारी विरोधी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंके। कार्यक्रम मे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष लालबहादुर सिंह, सेवादल के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, आदिवासी नेता तिलकराज सिंह, रामनरेश सिंह, मण्डलम अध्यक्ष हेमंत बैगा, संतोष कुमार शुक्ला, मकसूद खान, प्रदीप तिवारी, आमिद खान, आलिम खान, वैसाखू बैगा, मन्ना नायक, अमर नायक, गोर्वधन सिंह, राजू कोल, राय सिंह, रामसुवेश सिंह, शिवचरण सिंह, सोहन सिंह, ओम प्रकाश पनिका, राधो सिंह, गंगू नायक, धेना नायक, मुकेश नायक सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे।