उत्तर भारत में कोहरे की वजह से हुए हादसों में 11 लोगों की मौत दर्जनों घायल

नई दिल्ली। उत्तर भारत में कोहरे का कहर दिखने लगा है। कोहरे की वजह से होने वाले हादसों की संख्या बढ़ गई है। घने कोहरे के कारण उत्तरी राज्यों में वाहन दुर्घटनाओं में सोमवार को लगभग 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए। उत्तर प्रदेश में जहां चार जिलों में आठ लोगों की मौत हुई वहीं पंजाब में तीन लोगों की मौत हुई। यूपी के अलीगढ़ जिले में 18 वाहन आपस में टकरा गए जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं हापुड़-लखनऊ हाईवे पर एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि गढ़ मुक्तेश्वर क्षेत्र में एक वैन डिवाइडर से टकराकर पलट गई जिससे रविवार देर रात 10 वाहनों की भिड़ंत हो गई और एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसी क्षेत्र में सोमवार सुबह छह वाहनों की टक्कर हो गई। औरैया में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक ट्रक के बस से टकरा जाने से 3 लोगों की मौत हो गई। इटावा में पिकअप ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे एक युवक की मौत हो गई। वहीं पंजाब में नाभा-मलेरकोटला रोड पर एक ट्रक के ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि मलोट-बठिंडा राजमार्ग पर 8 वाहन आपस में भिड़ गए। कल यानी सोमवार की सुबह शहर में घना कोहरा देखा गया जिससे दृश्यता घटकर 150 मीटर रह गई। यह इस सीजन की पहली घटना थी।दिल्ली और उत्तर भारत में सोमवार सुबह इस सर्दी में घने कोहरे का पहला दिन देखा गया जिसके कारण यातायात प्रभावित हुआ। 2021 में सीजन का पहला घना कोहरा 21 दिसंबर को दर्ज किया गया था। आईएमडी (मौसम विभाग) के अनुसार पालम हवाईअड्डे पर सुबह 3।30 बजे से सुबह 6 बजे के बीच दृश्यता घटकर 150-200 मीटर रह गई लेकिन सुबह 7 बजे तक दृश्यता बढ़कर 350 मीटर हो गई। घने कोहरे के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुईं। आईएमडी का कहना है कि दिल्ली और भारत-गंगा के मैदानी इलाकों के अन्य हिस्सों में अगले 4-5 दिनों तक घना कोहरा जारी रह सकता है। शहर की वायु गुणवत्ता भी गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। गौरतलब है कि बहुत घना कोहरा तब होता है जब दृश्यता 0 से 50 मीटर के बीच होती है घना कोहरा 51-200 मीटर मध्यम 201-500 मीटर और उथला 501-1000 मीटर होता है। उत्तर रेलवे के एक प्रवक्ता के अनुसार कोहरे ने कई ट्रेनों को प्रभावित किया है। उन्होंने कहा कि हमने एहतियाती कदम उठाए हैं। ऐसी स्थितियों में गति प्रतिबंध लगाए गए हैं। सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। यात्रियों को घोषणाओं और अन्य माध्यमों से कार्यक्रम के बारे में सूचित किया जाता है। आईएमडी ने कहा सिर्फ दिल्ली ही नहीं उत्तरी मैदानी इलाकों के अधिकांश हिस्से कोहरे से ढके हुए हैं। सैटेलाइट इमेज में पंजाब से पूर्वी यूपी और पूरे हरियाणा में भी कोहरे की मोटी परत दिखाई दी।भारत-गंगा के मैदानी इलाकों में निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर नमी और हल्की हवाओं के कारण अगले तीन दिनों के दौरान पंजाब हरियाणा चंडीगढ़ दिल्ली हिमाचल प्रदेश और यूपी में कई इलाकों में बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है। आईएमडी ने एडवाइजरी जारी कर राजमार्गों पर मुश्किल ड्राइविंग परिस्थितियों बिजली लाइनों के टकराने और ट्रिपिंग की संभावना के बारे में जानकारी दी है। इसने संभावित ट्रेन देरी डायवर्जन और रद्दीकरण की भी चेतावनी दी। आईएमडी ने कहा कि उड़ान में देरी और रद्द होने से हवाईअड्डा संचालन प्रभावित होने की संभावना है।मौसम विभाग ने स्वास्थ्य पर स्मॉग के प्रभाव के बारे में भी आगाह किया। मौसम विभाग ने कहा कि लंबे समय तक कोहरे के संपर्क में रहने से घरघराहट खांसी और सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन भी हो सकती है। खासकर अस्थमा से पीड़ित लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। मौसम विभाग ने सुझाव दिया कि यात्रियों को लंबी यात्रा पर पानी और दवा जैसी आवश्यक वस्तुएं ले जानी चाहिए।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *