उत्तराखंड के बागेश्वर मे अनियंत्रित होकर कार खाई मे गिरी, तीन लोगों की मौके पर मौत

बागेश्वर। उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मध्यरात्रि आल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक की हालत गंभीर बनी हुई है। मध्य रात्रि लगभग ढाई बजे कार संख्या यूके ०२ ए ३०३० दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी। कार में कुल चार लोग सवार थे। हादसे में कार सवार तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक की हालत गंभीर बनी हुई है। आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि मनोज कुमार पुत्र पूरन उम्र ३५ वर्ष ग्राम सिमतोली दफौट गंभीर रूप से घायल है। हादसे की सूचना पर पुलिस व आपदा प्रबंधन टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना में विजय सिह पुत्र सुरेश सिह सिमतोली (३०), रोहित पुत्र भूपाल सिह उम्र (२०), सुनील ङ्क्षसह पुत्र सरेश ङ्क्षसह उम्र (२१) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना ग्राम प्रहरी के माध्यम से परिजनों को दी गई है। सूचना मिलते ही परिजन भी घटनास्थल पहुंच गए हैं। पुलिस द्वारा शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया गया है। कोतवाल ने बताया कि घटना देर रात्रि की है। दुर्घटना किस कारण से हुई इसकी जांच के बाद ही पता चलेगा। इधर तीनों युवकों की मौत के बाद क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है। स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *