उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों को कलेक्टर ने किया सम्मानित
उमरिया। सुशासन दिवस के अवसर पर सामुदायिक भवन उमरिया मे आयोजित कार्यक्रम मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवक चैन सिंह पटले, कृषि विस्तार अधिकारी पाली तथा लोक सेवा उमरिया के हरीश विशनदासानी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, एसडीएम बांधवगढ नीरज खरे, एसडीएम पाली नेहा सोनी, एसडीएम मानपुर सिद्धार्थ पटेल, संयुक्त कलेक्टर अनुराग सिंह, जनप्रतिनिधि शंभू लाल खट्टर, धमेन्द्र गुप्ता, राजेंद्र कोल सहित गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि, शासकीय सेवक, प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई शपथ
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने सामुदायिक भवन उमरिया मे आयोजित मतदाता दिवस कार्यक्रम मे मतदाता की शपथ दिलाई कि हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र मे अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एंव शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने नई मतदाता सूची तैयार करने वाले बीएलओ क्रमश: गेंदलाल परते मतदान केंद्र 189 महुरी, मतदान केंद्र 13 सलैया के बीएलओ वीरेंद्र मतदान केंद्र 80 मझौली के बीएलओ जगपत सिंह, विधानसभा- 90 मानपुर के मतदान केंद्र क्रमांक 197 रोहनिया के बीएलओ राकेश सिंह, मतदान केंद्र क्रमांक 220 कठई के बीएलओ रोहित सिंह तथा मतदान केंद्र क्रमांक 5 पडखुरी के बीएलओ सोने लाल सिंह को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।