उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल की 9वीं मे प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 26 फरवरी को
बांधवभूमि, उमरिया
प्राचार्य शासकीय सज्जन उत्कृष्ट विद्यालय उमरिया ने बताया कि जिला मुख्यालय एवं विकासखण्ड स्तरीय 201 मॉडल स्कूल मे शिक्षा सत्र 2023- 24 मे प्रवेश के लिए मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल के माध्यम से प्रवेश परीक्षा का आयोजन 26 फरवरी 2023 को प्रात: 9.45 बजे से 12.15 बजे तक किया गया है। प्रवेश की पात्रता के लिए कक्षा 8 वीं परीक्षा उत्र्तीण या अध्ययनरत हो। ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी निर्धारित की गई है। आवेदन एमपीऑनलाईन के माध्यम से किया जा सकता है। आवश्यक दस्तावेजो मे आधार नंबर, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट कालरी फोटो विद्यार्थी का नाम एवं फोटो खिचवाने की तिथि सहित, विद्यार्थी हस्ताक्षर, कक्षा 7 वीं की अंकसूची, जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, विकलांगता प्रमाण पत्र, ईमेल आई डी संलग्न करना अनिवार्य होगा। आवेदन शुल्क एपी ऑनलाईन के अधिकृत कियोस्क के माध्यम से 100 रूपये लगेगा। अधिक जानकारी एमपीएसओएस के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।
सामूहिक सूर्य नमस्कार संबंधी बैठक 9 को
बांधवभूमि, उमरिया
स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस युवा दिवस के उपलक्ष्य मे सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन 12 जनवरी को किया गया है। इस संबंध मे कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी की अध्यक्षता मे 9 जनवरी को बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार मे दोपहर 12 बजे से किया गया है। बैठक मे सर्व संबंधितो से उपस्थिति की अपेक्षा की गई है।
आनंद उत्सव के संबंध मे बैठक कल
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी की अध्यक्षता मे 9 जनवरी को समय सीमा की बैठक के पश्चात आनंद उत्सव 2023 के संबंध मे बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक मे सर्व संबंधित अधिकारियों को उपस्थित रहने हेतु कहा गया है।