उड़ीसा से छतरपुर गांजा ले जार रहे दो आरोपी गिरफ्तार

शहडोल । बाणगंगा तिराहा के पास संदिग्ध वाहनों की चैकिंग सोहागपुर एवं यातायात पुलिस द्वारा की जा रही थी, पुलिस को सूचना मिली की सफेद रंग के बोलेरो वाहन में दो व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा गाड़ी में लोडकर उड़ीसा से छतरपुर की ओर ले जाने वाले हैं। पुलिस द्वारा कार्यवाही कर मेढ़की रोड, मुरना नदी के पास ग्राम कोनी में नाकेबंदी की गई। रात्रि में सूचना मिलने के बाद वाहन को घेराबंदी कर चेकिंग करने पर वाहन में दो व्यक्ति सवार पाये गए।
वाहन की चेकिंग के दो प्लास्टिक की बोरियों में अवैध गांजा 62 किलो 400 ग्राम पाया गया। दोनों व्यक्तियों के संयुक्त कब्जे से बरामद उक्त गांजे के संबंध में पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वे दोनों उड़ीसा के रहने वाले ळैं। गांजे को उड़ीसा से लोड कर छतरपुर ले जा रहे थे। पुलिस द्वारा दोनों आरोपीगणों के विरूद्ध सोहागपुर में अवैध गांजा रखने एवं परिवहन करने के संबंध में आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर अवैध गांजा लगभग 62 किलो 400 ग्राम, 02 नग मोबाइल एव ंपरिहवन के लिए बोलेरो वाहन कुल कीमत लगभग 08 लाख 72 हजार रूपये जब्त कर विवेचना की जा रही है।
कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व्ही.डी.पाण्डेय के निर्देशन में सोहागपुर थाना प्रभारी सुदीप सोनी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक आराधना तिवारी, उमाशंकर चतुर्वेदी, रजनीश तिवारी, सूबेदार अभुनव राय, शुभवंत चतुर्वेदी, बालकरण प्रजापति, कन्हैया लाल, आरक्षक राजीव कुमार, विष्णु बागरी, कृष्ण कुमार, लाला प्रसाद, उमेश सिंह, गया प्रसाद, धर्म सिंह, धर्मेन्द्र अहिरवार, मतीन खान की की भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने कर्मचारियों को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *