उड़ीसा के गांजे की एमपी मे तस्करी

ट्रॉली बैग मे गांजा रख ट्रेन से यात्रा कर रही युवती पकड़ाई
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल।समाज में आजकल बड़े-बड़े अपराधों पर पुरुषों का ही आधिपत्य नहीं रहा है, बल्कि इस क्षेत्र में अब महिलाएं भी बड़ी तादाद में हाथ आजमाने लगी हैं। गांजा को मुकाम तक पहुचाने के लिए तस्कर नित नए-नए तरीके तलाश कर रहे है। ऐसा ही गांजा तस्करी का एक मामला शहड़ोल रेल्वे स्टेशन  से सामने आया है। जहां एक युवती उड़ीसा के संबलपुर से ट्राली बैग में गांजा लेकर दुर्ग अजमेर ट्रेन से शहड़ोल होते हुए जबलपुर जा रही थी, जिसे शहड़ोल जीआरपी पुलिस ने शहड़ोल में पकड़ कर आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई की है। शहड़ोल रेल्वे स्टेशन में जीआरपी पुलिस ने ट्रेन में यात्रा के दौरान गांजा तस्करी करते एक युवती को रंगे हाथों पकड़ा है । जिसके पास से ट्राली बैग से 7 किलो 500 ग्राम गांजा जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है।  आपको बता दे की युवती उड़ीसा के संबलपुर से ट्राली बैग में गांजा लेकर दुर्ग अजमेर ट्रेन में शहड़ोल होते हुए जबलपुर जा रही थी, जिसे मुखबिर की सूचना पर शहड़ोल जीआरपी पुलिस ने शहड़ोल स्टेशन में पकड़ लिया ।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *