उड़ते-उड़ते गिरे कौए, एक की मौत

उड़ते-उड़ते गिरे कौए, एक की मौत
पाली की घटना, बर्ड फ्लू के खतरे के बीच पक्षिओं की मौत ने बढ़ाई चिंता
उमरिया। बर्ड फ्लू के बढ़ते खतरे के बीच जिले मे बीते दो दिनो के दरमियान दो कौओं की अकस्मात हुई मौत ने प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और आम लोगों मे चिंता बढ़ा दी है। मानपुर के बाद कल पाली जनपद मुख्यालय मे भी एक कौए की संदिग्ध मौत हो गई। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक पाली नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 3, रानी मोहल्ला निवासी सुरेश ठाकुर के आवास की छत पर दोपहर के समय आसमान मे उड़ रहे तीन कौए अचानक आ गिरे। बताया गया है कि इनमे से दो तो किसी तरह फिर से उड़ गये परंतु एक कौआ वहीं पड़ा रहा। थोड़ी ही देर मे उसके प्राण पखेरू उड़़ गये। घटना के बाद इलाके मे अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना तत्काल कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को दी गई। जिनके निर्देश पर पशु चिकित्सक डा. बीपी द्विवेदी ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लेते हुए मृत कौए के शव को अपने कब्जे मे ले लिया।
परीक्षण के लिये भेजा गया शव
पशु चिकित्सक डा. बीपी द्विवेदी ने बताया कि मृत कौए के शव को परीक्षण के लिए भोपाल भेजा जा रहा है। शव का पीएम और सघन जांच बाद ही उसके मरने के वजह की जानकारी मिल सकेगी। उनका अनुमान है कि कौए की मौत स्वाभाविक है। डा. द्विवेदी के अनुसार जरूरी नही कि कौए की मृत्यु बर्ड फ्लू के कारण ही हुई है। हलांकि उन्होने भोपाल से रिपोर्ट आने के बाद ही कारण स्पष्ट होने की बात कही है।
भड़ारी नदी के पासा मिला था मृत कौआ
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व जिले के मानपुर मे भड़ारी नदी के पास एक कौआ मरा हुआ पाया गया था। यह जानकारी मिलते ही कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, एसडीएम सिद्धार्थ पटेल, प्रभारी तहसीलदार दशरथ सिंह, आरआई शिवमूर्ती सरल घटना स्थल पर पहुंचे और मृत कौए को जलाने के निर्देश दिये थे। इसके दूसरे ही दिन पाली मे हुई घटना संयोग है या सच मे बर्ड फ्लू ने उमरिया जिले मे भी दस्तक दे दी है, इसकी जानकारी भोपाल से रिपोर्ट आने पर ही लग सकेगी।
कोरोना वैक्सीन हेतु आवश्यक सुविधा उपलब्ध करायेें: सीएमएचओ
उमरिया। जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. राजेश श्रीवास्तव ने मलेरिया अधिकारी को कोविड-19 वैक्सीन के द्वितीय चरण हेतु आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होने बताया कि वैक्सीन के द्वितीय चरण के दौरान अत्याधिक भीड होने की संभावना है। जिसकी तैयारी मलेरिया कार्यालय मे करने के लिये कहा गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *