उज्जवला योजना मे दिलचस्पी न दिखने पर गैस एजेंसी संचालकों को नोटिस
उमरिया। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना-2 के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को गैस कनेक्शन जारी करने मे रूचि नही लेने वाले चार गैस एजेंसी संचालको को कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने नोटिस जारी किया है। उन्होने बताया कि भारत सरकार पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा गरीब परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन प्रदाय करने हेतु प्रधानमंत्री उज्जवला योजना-2 लागू की गई है। जिसके तहत वर्तमान मे जिले का पीएमयूवाय के तहत कवरेज 4.9 प्रतिशत है। जिसे प्रदेश के अन्य जिलों की भांति 90 प्रतिशत करने हेतु 70718 गैस कनेक्शनो का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, परंतु जिले की अंबर इण्डेन गैस एजेंसी न्यू बस स्टेण्ड उमरिया, बालाजी एचपी गैस वितरक करकेली, चिल्हारी इण्डेन गैस एजेंसी तथा मां बिरासिनी गैस पाली ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। इसे देखते हुए उक्त एजेन्सियों को नोटिस जारी कर तीन दिवस के अंदर जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। समयावधि मे उत्तर प्राप्त न होने की स्थिति मे उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।
रोजगार मेले का आयोजन आज
उमरिया। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र विजय शुक्ला ने बताया कि जिले के बेरोजगार युवाओं को प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर रोजगार उपलब्ध कराने के लिये स्थानीय शासकीय रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय उमरिया मे आज 3 सितंबर को प्रात: 10 बजे से सायं 4 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें भाग लेने वाली विभिन्न कंपनियों के माध्यम से जिले के युवाओं को सीधे रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा।