उचेहरा मे विशाल भंडारे के साथ श्रीरामनाम संकीर्तन का समापन
बांधवभूमि न्यूज, हुकुम सिंह
मध्यप्रदेश
उमरिया
नौरोजाबाद। नगर के समीपस्थ ग्राम उचेहरा मे बिराजी मां ज्वाला धाम मे गत एक जनवरी से चल रहे श्रीरामनाम संकीर्तन का बुधवार को विशेष पूजन, हवन तथा भण्डारे के साथ समापन किया गया। ज्वालाधाम के संस्थापक व प्रधान पुजारी ने बताया कि मां ज्वाला का प्राकट्योत्सव प्रति वर्ष एक जनवरी को धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन से शुरू हुआ श्रीरामनाम संकीर्तन निरंतर एक मांह तक जारी रहता है। इस बार भी यह कार्यक्रम पूरी भव्यता के सांथ आयोजित किया गया। आयोजन मे हजारोंकी संख्या मे श्रद्धालु उपस्थित थे।