उचेहरा मे मनाई गई डॉ. मुखर्जी की जयंती

उचेहरा मे मनाई गई डॉ. मुखर्जी की जयंती
नौरोजाबाद। भाजपा मंडल नौरोजाबाद ने ग्राम उचेहरा स्थित मां ज्वाला शक्ति पीठधाम मे डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई। इस मौके पर मंदिर के प्रधान पुजारी बड़े महाराज जी द्वारा डॉ. मुखर्जी के तैलचित्र माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम मे मंडल प्रभारी एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष इन्द्रपाल सिंह, राकेश द्विवेदी, मंडल अध्यक्ष योगेश द्विवेदी,राम मिलन यादव, विनोद सिंह, अनिल मिश्रा, हुकुम सिंह, बंटा महराज, रामलखन तिवारी, पुहुप सिंह, राजेश यादव, काशीराम सिंह, धनीराम सिंह, अभिषेक चौरसिया, राम खेलावन सहित बड़ी संख्या मे भाजपाई उपास्थित थे।

भाजपा के नवगठित जिला कार्यकारिणी की बैठक आज
उमरिया। भारतीय जनता पार्टी के नवगठित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक आज 9 जुलाई को प्रात: 11 बजे स्थानीय सामुदायिक भवन मे आयोजि की जायेगी। बैठक मे कैबिनेट मंत्री सुश्री मीना सिंह, शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह, पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला संगठन प्रभारी सुमित्रा बाल्मीकि, पूर्व सांसद ज्ञान सिंह, बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह एवं भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे समेत कई नेता शामिल होंगे। उक्ताशय की जानकारी देते हुए भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी राहुल सिंह ने जिले के समस्त कार्यकारिणी सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष, सदस्य, जनपद अध्यक्ष सदस्य, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, नगर पालिका अध्यक्ष, समस्त मोर्चा प्रकोष्ठों के संयोजक व सदस्यों, पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों से समय का विशेष ध्यान रखते हुए कोरोना गाइड लाइन के सांथ बैठक मे उपस्थिति की अपेक्षा की गई है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *