उचेहरा मे उमड़ा रहा श्रद्धा का सैलाब
मां ज्वाला के दर्शन और पूजन की होड़, हवन-भण्डारों का आयोजन
बांंधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। जिले की सिद्धपीठ उचेहरा मे बिराजी मां ज्वाला के धाम मे इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र की धूम है। महाकाली के दरबार मे सुबह से ही भक्तों का हुजूम उमड़ रहा है। जल ढारने के बाद मंदिर परिसर मे होने वाली विशेष आरती मे शामिल हो कर माता का आशीर्वाद लिया जा रहा है। श्रद्धालुओं के अलावा ज्वालाधाम मे संतों, साधुओं का भी आगमन हो रहा है। जिससे परिसर की शोभा और भी बढ़ रही है। उल्लेखनीय है कि उचेहरा का ज्वालाधाम जिले मे ही नहीं पूरे देश-प्रदेश मे अपनी अलग पहचान रखता है। मान्यता है कि यहां पहुंचने वाले हर व्यक्ति की मन मांगी मुराद पूरी होती है। यूं तो पूरा साल यहां लोग शक्ति की आराधना करने पहुंचते हैं, परंतु शारदेय तथा चैत्र नवरात्र मे माता के दर्शन का अलग ही महत्व है। नवरात्र मे बैठकी से लेकर अष्टमी तक मंदिर परिसर मे पूजा-अर्चना और भण्डारे का दौर चलता रहता है। वहीं जवारा विसर्जन के दिन जुलूस के सांथ मां काली का खप्पर नाच रोमांचित कर देता है। इस दौरान लोगो का हुजूम निकल पड़ता है, जिससे प्रांगण मे जगह तक कम पड़ जाती है। इसे ध्यान मे रखते पुलिस, प्रशासन और मंदिर प्रबंधन कमेटी के द्वारा उचित व्यवस्था की जाती है।