उचित मूल्य दुकानों के कांटों की जांच करायें

विधायक बांधवगढ़ की अध्यक्षता मे जिला स्तरीय सर्तकता समिति की बैठक संपन्न
बांधवभूमि, उमरिया
विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट स्थित तहसील सभागार मे गत दिवस जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक मे अपर कलेक्टर मिशा सिंह, जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास मनमोहन सिंह कुशराम, सहायक आयुक्त सहकारिता आरती पटेल, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रभा बड़करे, डॉ. ऋचा गुप्ता, गुणवत्ता निरीक्षक, मध्यान्ह भोजन शाखा से संजय बर्मन, सदस्य विनय मिश्रा, इंद्रभान तिवारी उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक शिवनारायण सिंह ने एक मांह मे जिले की समस्त 261 शासकीय उचित मूल्य दुकानों मे उपयोग किये जाने वाले सभी इलेक्ट्रानिक तौल कांटो का सत्यापन प्रमाण पत्र एवं पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश नाप तौल विभाग को दिये। उन्होने कहा कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान मे एनएफएसए के तहत वितरित किए जाने वाले निशुल्क खाद्यान्न से संबंधित बैनर , समस्त शासकीय उचित मूल्य की दुकानों मे चस्पा किया जाए। जिन शालाओ मे स्व सहायता समूहों द्वारा मध्यान्ह भोजन बनाया जा रहा है, वहां मीनू के अनुसार भोजन मिल रहा है या नही, इसका तथा भोजन की गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाय। उन्होने कहा कि जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा मध्यान्ह भोजन, सांझा चूल्हा योजना के तहत आवंटित खाद्यान्न सामग्री का समय से उठाव कर परिवहनकर्ता के माध्यम से वितरित कराई जाए। सांथ खाद्य सामग्री के उठाव की जानकारी जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम उमरिया से प्राप्त कर कार्यवाही की जाए। इसी तरह पेंशन योजना के लिये बीपीएल, खाद्यान्न पर्ची से संबंधित स्पष्ट दिशा-निर्देश शहर मे स्थानीय निकायों मे परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण तथा ग्रामीण क्षेत्र मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया जारी करने, जिले मे संचालित ऑफलाईन दुकानों में नेट की उपलब्धता की जांच जनप्रतिनिधि के साथ करने, नेट उपलब्ध होने पर दुकान को ऑनलाईन करने, जिले मे वर्तमान मे कुपोषित बच्चो की सूची उपलब्ध कराने आदि कई निर्देश दिये।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *