बांधवभूमि, उमरिया
उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्देशानुसार जिले मे पदस्थ विभागीय अधिकारियों को ई-कोर्ट एप्लीकेशन एवं पोर्टल पर प्रशिक्षण 26 जुलाई से ई दक्ष केंद्र उमरिया मे दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 8 अगस्त तक दिया जाएगा। प्रशिक्षण दो पालियों मे दिया जा रहा है। प्रथम पाली में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायको को तथा द्वितीय पाली में दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक विभिन्न कार्यालयों के जिला प्रमुख अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. केडी त्रिपाठी ने बताया कि ई-कोर्ट पोर्टल के द्वारा शासकीय कार्यालय,विभाग स्तर पर चल रहे कोर्ट केस की संबंधित जानकारी ऑनलाइन रूप से अद्यतन कर सकेंगे। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के द्वारा जिले मे स्थापित ई-दक्ष केन्द्र के वरिष्ठ प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षक को ई-कोर्ट एप्लीकेशन एवं पोर्टल का प्रशिक्षण प्रदान कर मास्टर ट्रेनर बनाया गया है। जिनके द्वारा ई-कोर्ट अप्लीकेशन का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। उन्होने समस्त विभाग प्रमुखो से कहा है कि अपने अधीनस्थ संबंधित कार्य से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों को ई-कोर्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम अनुसार निर्धारित दिनांक व समय पर ई-दक्ष केन्द्र जिला पंचायत उमरिया मे प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु निर्देशित करें।
ई दक्ष केंद्र उमरिया मे प्रारंभ हुआ ई कोर्ट एप्लीकेशन एवं पोर्टल प्रशिक्षण
Advertisements
Advertisements