ईवीएम का हुआ मॉकपोल
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी ने बताया कि आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु बीईएल बैंगलुरू से प्राप्त एम-3 माडल की ईवीएम मशीनों की एफएलसी का कार्य पूरा हो गया हैं। आयोग के निर्देशानुसार एफएलसी कार्य पूर्ण होने की उपरांत ईवीएम मशीनों मे मॉकपोल का कार्य अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा 21 जून को किया गया।
बीते 24 घंटे मे 6.4 मिमी वर्षा
बांधवभूमि, उमरिया
अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि बीते 24 घण्टे के दौरान जिले मे 6.4 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। जिसमे बांधवगढ मे 6.4 मिमी वर्षा शामिल है। जिले मे 1 जून से लेकर आज दिनांक तक 20.6 मिमी वर्षा हुई है, जिसमे बांधवगढ़ मे 16.4 मिमी, मानपुर मे 2.2 मिमी, पाली मे 1.6 मिमी तथा नौरोजाबाद मे 0.4 मिमी वर्षा शामिल है।
रोगी कार्यकारिणी समिति की बैठक आज
बांधवभूमि, उमरिया
जिला चिकित्सालय उमरिया की रोगी कार्य कारिणी समिति की बैठक आज 22 जून को जिला चिकित्सालय सभागार मे जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के पश्चात आयोजित की गई है। बैठक मे सर्व संबंधितों से उपस्थिति की अपेक्षा की गई है।