ट्रेक्टर की चपेट मे हुई मौत, मानपुर मे हुआ दर्दनाक हादसा
बांधवभूमि, मानपुर
नगर मे शनिवार को हुए हादसे मे एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक का नाम तेज्जू पिता डब्बू बैगा 18 निवासी ग्राम सिगुड़ी बताया गया है, जो रामस्वरूप साहू के ट्रेक्टर मे काम करता था। जानकारी के अनुसार उक्त टे्रक्टर ईट लेकर वार्ड क्रमांक 6, मढिय़ा मोहल्ले मे लल्ला बर्मन के घर गया था। ट्रेक्टर रूकते ही तेज्जू बैगा ट्राली से उतर कर पीछे चबूतरे पर बैठ गया। तभी ड्राइवर ने ट्रेक्टर को बैक कर दिया, जिससे ट्राली चबूतरे पर बैठे युवक पर चढ़ गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक ने अपने कानो पर ईयर फोन लगा रखी थी, जिसकी वजह से वह ट्रेक्टर की आवाज नहीं सुन सका। उक्त खबर मिलते ही मानपुर थाना प्रभारी पुलिस बल के सांथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पीएम के बाद मृतक का शव परिजनो को सौंप दिया गया है। इस मामले मे आरोपी चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
अज्ञात कारणो से महिला की मौत
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेमरिहा मे एक महिला की संदिग्ध हालत मे मौत हो गई। मृतका का नाम श्रीमती उमा पति गुड्डा कोल 37 बताया गया है। जो कि अपने घर मे बेहोंशी की स्थिति मे मिली थी। थोड़ी ही देर मे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आकर शव को पीएम हेतु भेजने की व्यवस्था की। मामले की विवेचना जारी है।
युवती ने कमरे मे लगाई फांसी
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के पाली थाना अंतर्गत ग्राम मलियागुड़ा मे एक युवती द्वारा फंासी लगा कर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश मे आया है। मृतका का नाम नीलू नापित पिता सुरेश नापित बताया गया है, जिसने गत रात्रि अपने घर मे फांसी लगा ली। सुबह 10 बजे तक कमरा न खुलने पर जब परिजनो ने दरवाजा खोल कर देखा तो नीलू मृत अवस्था मे झूलती मिली। घटना की जानकारी पर पुलिस ने पहुंच कर शव को बरामद कर लिया। पीएम आदि कार्यवाही के उपरांत शव परिवार को सौंप दिया गया है। घटना की जांच जारी है।