इस बार भी नहीं निकली रथयात्रा
मंदिर परिसर मे ही बने मौसी के घर बिराजे भगवान जगन्नाथ
बांधवभूमि न्यूज, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। कोराना संक्रमण के कारण शासन व प्रशासन द्वारा जारी गाईडलाईन के कारण भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा इस बार भी नहीं निकल सकी। इस दौरान सांकेतिक तौर पर यात्रा निकाल कर भगवान जगन्नाथ, माता सुभद्रा और बलदाऊ को गर्भगृह से परिसर मे ही बनाये गये मौसी के घर मे विराजमान कराया गया। अब आगामी 15 जुलाई को भगवान वापस अपने घर पधारेंगे। कार्यक्रम मे भगवान, माता और दाऊ की विशेष पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर एसडीएम सुश्री नेहा सोनी, तहसीलदार अभिषेक पाण्डेय, सीएमओ श्रीमती आभा त्रिपाठी, पूर्व नपाध्यक्ष पं. प्रकाश पालीवाल, सरजू अग्रवाल सहित मंदिर प्रबंध समिति के पदाधिकारी, सदस्य तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि बिरसिंहपुर पाली मे स्थित जगन्नाथ मंदिर से हर वर्ष भगवान, माता सुभद्रा और बलदाऊ विशाल रथ पर नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश पालीवाल के निवास पर बनाये गये मौसी के घर पहुंचते हैं। रास्ते मे रथ का जगह-जगह भव्य स्वागत किया जाता है। चार दिन मौसी के यहां विश्राम करने के उपरांत पुन: भगवान को रथ द्वारा जगन्नाथ मंदिर लाया जाता है। कोरोना के कारण बीते वर्ष भी रथयात्रा नहीं निकल सकी थी।