इस तरह अभिषेक की हुई थी एश्वर्या

एंटरटेनमेंट डेस्क, बांधवभूमि। अपनी सुंदरता और एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में अलग मुकाम पाने वालीं ऐश्वर्या राय का आज जन्मदिन है। अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक से शादी करने के बाद वह ऐश्वर्या राय बच्चन हो गईं। ऐश्वर्या राय के 47वें बर्थडे पर उनकी जिंदगी के उन पलों को याद करते हैं जब उनकी मुलाकात अभिषेक बच्चन से हुई थी। अभिषेक और ऐश्वर्या की मुलाकात पहली बार साल 2000 में हुई थी जब वह फिल्म ‘ढाई अक्षर प्रेम के’ की शूटिंग कर रहे थे। इसके बाद दोनों की दोस्ती हुई। इस दौरान ऐश्वर्या और सलमान की लव स्टोरी चर्चा में थी। लेकिन कुछ समय बाद ये रिश्ता टूट गया। साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘उमराव जान’ की शूटिंग के वक्त दोनों का प्यार परवान चढ़ा। एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने बताया था कि जब अभिषेक बच्चन ने उन्हें प्रपोज किया था वो बहुत खूबसूरत बात थी लेकिन ये बहुत जल्दबाजी में हुआ। हम उस वक्त टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में गुरू का प्रमोशन कर रहे थे। उसी समय अभिषेक ने ऐश्वर्या को नकली अंगूठी पहनाकर प्रपोज किया था। एक इंटरव्यू में अभिषेक ने खुद इस बात का खुलासा किया था। उसी साल ऐश्वर्या राय बच्चन ने अभिषेक बच्चन से शादी कर ली थी। खबरों की मानें तो अमिताभ ने अपने बेटे की शादी को रॉयल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। शादी में पानी की तरह पैसा बहाया गया था। ऐश और अभिषेक की इस शाही शादी में 6 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। यह शादी अमिताभ बच्चन के बंगले प्रतीक्षा में हुई थी। दोनों ने एक साथ कई सुपरहिट फिल्में की हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *