इरम खान ने आफसेट प्रिटिंग एण्ड बाइडिंग का व्यवसाय संचालित कर चार व्यक्तियों को दिया रोजगार

इरम खान ने आफसेट प्रिटिंग एण्ड बाइडिंग का व्यवसाय संचालित कर चार व्यक्तियों को दिया रोजगार
बांधवभूमि, उमरिया।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना अपना स्वयं का व्यवसाय करने में मील का पत्थर साबित हो रही है। योजना का लाभ लेकर हितग्राही स्वयं का व्यवसाय स्थापित करनें के साथ दूसरों को भी रोजगार मुहैया करा रहे है। शांति मार्ग उमरिया इरम खान वार्ड नं 04 कि निवासी ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत ऋण लेकर आफसेट प्रिंटिंग एण्ड बाइंडिंग का व्यवसाय प्रारंभ किया गया है जिसमें मेरे द्वारा 3 व्यक्ति को रोजगार भी प्रदान किया। ईरम ने अपना गेज्युशन एमएससी मैथ से पूरा किया है।उन्होने बताया कि मैने अपना स्वय का व्यवसाय आरंभ कर मुनाफा कमा कर अपने परिवार का भरण पोषण अच्छी तरह से कर रही हूँ। मेरे द्वारा व्यवसाय हेतु 10 लाख का ऋण बैंक आफ इंडिया, शाखा उमरिया द्वारा प्राप्त हुआ था। बैंक प्रबंधक द्वारा प्रकरण का परीक्षण कर मुझे 10.00 लाख का ऋण स्वीकृत / वितरित किया गया। उन्होने बताया कि व्यवसाय प्रारंभ करने के पूर्व मेरी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी एवं कुछ व्यवसाय शुरू करने हेतु विचार बनाकर मै जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, उमरिया में सम्पर्क किया जहां सहायक प्रबंधक द्वारा मुझे मार्गदर्शन दिया गया एवं मेरे द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना अंतर्गत बैंक की ओर प्रेषित किया गया। योजना अंतर्गत मुझे शासन द्वारा निर्धारित मार्जिनमनी अनुदान (35 प्रतिशत ) भी प्राप्त हुआ है। उन्होने अपनी दुकान जिला मुख्यालय के रमपुरी तिराहे के पास खोली है। दुकान में टीशर्ट प्रिटिंग, शादी के कार्ड, झोले में प्रिटिंग आदि का कार्य किया जाता है। बैंक की नियमित किश्त देने के बाद मुझे परिवार के पालन पोषण हेतु पर्याप्त राशि लगभग 35000 हजार की बचत हो जाती है। शासन की योजना का लाभ लेने हेतु मुझे जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, उमरिया तथा बैंक आफ इंडिया, शाखा उमरिया का सहयोग प्राप्त हुआ है। जिसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद ज्ञापित करती हूं।

शांति सिंह ने एक हजार रूपये की राशि से कराया स्कूल मे बच्चे का दाखिला
बांधवभूमि, उमरिया।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए लाडली बहना योजना प्रारंभ की है। योजना के तहत समस्त प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात महिलाओं के खाते में राषि भी अंतरित कर दी गई है। बिरसिंहपुर पाली के ग्राम मलियागुड़ा निवासी शांति सिंह पति नीलेश सिंह परस्ते ने बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत खाते में एक हजार रूपये की राशि आ गई है। उन्होने बताया कि बच्चों के स्कूल प्रारंभ हो गये है। योजना के तहत मिली एक हजार रूपये की राशि का उपयोग वे बच्चे का एडमिशन कराने मे की है। बच्चे का भविष्य संवारने में यह राशि मील का पत्थर साबित हो रही है, इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि धन्य है प्रदेश के मुख्यमंत्री जिन्होने महिलाओं के हित को ध्यान मे रखते हुए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का संचालन किया।

रावेंद्र को मिला पक्का आवास, सरकार को किया धन्यवाद ज्ञापित
बांधवभूमि, उमारिया।
जिले के चंदिया के वार्ड क्रमांक 2 निवासी रावेंद्र रोहिणी का मकान अब पक्का हो गया है। जिससे वे और उनका परिवार सरकार को धन्यवाद ज्ञापित कर रहा है। रावेंद्र रोहिणी पिता आशाराम ने बताया कि वे अपने माता पिता के साथ वार्ड क्रमांक 2 चंदिया में निवास कर रहे थे। परिवार मजदूरी करके पालन पोषण करता है। रावेंद्र ने बताया कि पहले कच्चा मकान था। बरसात प्रारंभ होने के पूर्व ही घर का रख रखाव करना पड़ता था। कच्चे मकान में पानी चला जाये तो रात जाग के गुजारनी पड़ती थी। पक्के आवास के लिए नगर परिषद चंदिया से संपर्क किया जहां से प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी प्राप्त हुई और वर्ष 2017-18 में आवास स्वीकृत हो गया। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा आवास बनाने हेतु तीन किश्तों में 2.50 लाख रूपये का अनुदान प्राप्त हुआ। कुछ राशि परिवार के सभी सदस्यों ने मिलकर आवास बनाने में स्वयं मजदूरी की। अब पक्का मकान बन गया है । उन्होंने बताया कि पक्की छत मिलने के बरसात के समय होने वाली परेशानियों से निजात मिल गई है। रावेंद्र अपने माता पिता, पत्नी एवं बेटो से साथ आराम से रह रहे है। रावेंद्र रोहिणी ने बताया कि उन्हें उचित मूल्य की दुकान से राशन भी प्राप्त हो रहा है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *