इमरान के घर 40 आतंकी छिपे

पंजाब सरकार बोली- 24 घंटे में नहीं सौंपा तो एक्शन होगा
लाहौरपाकिस्तान के पंजाब प्रांत की केयरटेकर सरकार ने बुधवार को कहा- लाहौर के जमान पार्क इलाके में मौजूद इमरान खान के घर 40 दहशतगर्द छिपे हैं। इन्हें 24 घंटे में सिक्योरिटी फोर्सेज के हवाले नहीं किया गया तो एक्शन लिया जाएगा। इसके बाद रेंजर्स ने खान के घर को चारों तरफ से घेर लिया।दूसरी तरफ, इमरान ने समर्थकों के नाम वीडियो जारी किया। कहा- गिरफ्तारी के बहाने मेरे कत्ल की साजिश रची जा रही है। मेरे घर को घेर लिया गया है। अगर कुछ होता है तो फौज जिम्मेदार होगी।18 मार्च को जब पुलिस खान को गिरफ्तार करने यहां गई थी, तब उस पर जबरदस्त हमले हुए थे। पेट्रोल बमों के अलावा फायरिंग की गई थी। 63 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।इस बीच, इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने एक बार इमरान पर रहमदिली दिखाई। बुधवार को उनकी प्रोटेक्टिव बेल 31 मई तक के लिए बढ़ा दी गई। हालांकि नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) ने खान को 18 मई को पूछताछ के लिए बुलाया है। खान को NAB ने ही 9 मई को अल कादिर ट्रस्ट केस में गिरफ्तार किया था।
फिर टुकड़े होने का खतरा:खान
इमरान ने बुधवार को वीडियो मैसेज जारी किया। कहा- एक साल से हालात खराब हैं। अगर आज भी नहीं संभले तो मुल्क कई टुकड़ों में बिखर जाएगा। सर्वे में कहा जा रहा है कि मेरी पार्टी आसानी से इलेक्शन जीत जाएगी। इसलिए फौज और मेरी पार्टी को लड़ाया जा रहा है। मैं प्रधानमंत्री बना तो आर्मी चीफ को नहीं हटाउंगा। 1971 में सबसे बड़ी पार्टी को मौका नहीं मिला था तो मुल्क टूट गया था। अब फिर यही खतरा है। मेरी पार्टी के नेताओं पर दबाव डाला जा रहा है कि वो पार्टी छोड़ दें।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *