इन्दौर। इन्दौर के उच्च सुरक्षा इंतजामों वाले देवी अहिल्याबाई होलकर अंतर्राष्ट्रीय विमानतल परिसर में एक अज्ञात व्यक्ति का कंकाल मिलने से सननसनी फैल गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने कंकाल को एफएसएल जांच के लिए भिजवा दिया है। पुलिस फिलहाल पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह कंकाल आखिर किसका है? प्राप्त जानकारी के अनुसार विमानतल परिसर में एक दीवार के पास चल रहे विद्युत कार्य के दौरान एक कर्मचारी को वर्षाजल निकासी के लिए बनाए गए एक गड्ढे में सोमवार रात मानव कंकाल दिखा। उसने तत्काल विमानतल के सुरक्षा अधिकारियों को इसकी सूचना दी। विमानतल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी की ओर से पुलिस को नर कंकाल मिलने की सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मानव कंकाल अपने कब्जे में ले लिया है।
एरोड्रम थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि सोमवार रात इन्दौर विमानतल परिसर में एक मानव कंकाल बरामद कर फॉरेंसिक जॉंच के लिए लेबोरेटरी भिजवाया गया है एफएसएल टीम कंकाल के अवशेषों की जॉंच कर रही है। पुलिस भी मामले की छानबीन में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है विमानतल कर्मचारियों से भी पूछताछ हो रही है। प्रारंभिक जॉंच में पुलिस द्वारा मानव कंकाल के लगभग एक वर्ष पुराना होने का अंदेशा जताया जा रहा है। यह कंकाल नर का है या मादा का इसकी भी पुष्टि अब तक नहीं की जा सकी है फिलहाल नर कंकाल के अवशेषों की जॉंच की जा रही है।
इन्दौर विमानतल परिसर में मानव मिला कंकाल
Advertisements
Advertisements