इनोवा और आटो की सीधी टक्कर, सात की मौत, दो लोग गंभीर

बांदा । उप्र के बांदा जिले में शुक्रवार शाम इनोवा और आॅटो के बीच सीधी भिडंत हो गई। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटना के बाद दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। वाहनों में ही मृतकों के शव फंसे हुए थे, जिन्हें बड़ी मुश्किलों के बाद बाहर निकाला जा सका। उधर, इनोवा पानी भरे गड्ढे में कूदी और अनियंत्रित होकर आपे से भिड़ गई। चालक मौके से फरार है। मृतकों की शिनाख्त की जा रही और घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। प्राप्त विवरण के अनुसार यह हादसा गिरवां बस स्टैंड के पास हुआ है। यहां अनियंत्रित तेज रफ्तार इनोवा कार ने सवारियां ले जा रहे ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि ऑटो दो भाग में बंट गया। ऑटो पर सवार सात लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 10 लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है। मृतकों में तीन बच्चे भी बताए जा रहे हैं। हादसे की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस पहुंची और सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

मुंबई में एक ही परिवार के 4 सदस्यों के शव मिले
मुंबई। मुंबई में गोवंडी के शिवाजीनगर स्थित बैगनवाड़ी परिसर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. खबर है कि पुलिस ने एक ही परिवार के 4 सदस्यों के शव बरामद किये हैं। मृतकों में एक पति, पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए चेंबूर स्थित शताब्दी अस्पताल भेजा। मृतक की पहचान शकील जलील खान (34), नाजिया शकील खान (30), एसके सुपारी (7) और एक 3 साल के लड़के के रूप में हुई है। प्रथम दृष्टया अनुमान लगाया जा रहा है कि यह आत्महत्या है। पुलिस के अनुसार आशंका जताई जा रही है कि इन सभी ने जहर खाकर आत्महत्या की है। इस घटना से स्थानीय परिसर में सनसनी फैली हुई है. आपको बता दें कि इससे पहले भी बैगनवाड़ी परिसर में इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी है. बहरहाल पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *