इतना बड़ा घोटाला होने के बाद भी चुप्पी साधे बैठे हैं पीएम मोदी : मल्लिकार्जुन खड़गे

नई दिल्ली। विपक्षी दलों के नेताओं अडानी-हिंडनबर्ग और अन्य मुद्दों पर रणनीति बनाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष और संसद में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के चेंबर में बैठक की। बैठक में कांग्रेस के अलावा डीएमके, एनसीपी, बीआरएस, जेडी(यू), सपा, सीपीएम, सीपीआई, केरल कांग्रेस (जोस मणि), जेएमएम, आरएलडी, आरएसपी, आप, आईयूएमएल, राजद व शिवसेना के सदस्यों ने हिस्सा लिया। राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा हम हम संसद में अडानी का मुद्दा उठाना चाहते हैं, लेकिन सरकार चर्चा से भाग रही है। सरकार इतने बड़े मुद्दे पर चुप है, खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। खड़गे ने कहा कि जो उद्योगपति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी हैं, उनको लेकर उन्हें कुछ बोलना चाहिए नहीं तो देश की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो जाएगी। इस मुद्दे (अडानी स्टॉक क्रैश) को सदन में चर्चा में लाएंगे और जो कमियां हैं, वे हम सरकार को बताएंगे। सरकार अब तक चुप क्यों बैठी है?
इतना बड़ा घोटाला होने के बाद भी सरकार चुप्पी साधे है। खासकर पीएम मोदी कुछ नहीं बोल रहे हैं। वहीं, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा अब हम बैठक करेंगे और पूरा विपक्ष एक साथ आएगा, चर्चा होगी और फैसला होगा। यह केवल कांग्रेस का मुद्दा नहीं है, बल्कि भारत के आम लोगों का मुद्दा है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *