नई दिल्ली। दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास आईईडी ब्लास्ट हुआ है। दूतावास की इमारत से करीब 150 मीटर की दूरी पर शुक्रवार शाम को करीब 5:00 बजे हुए इस ब्लास्ट में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। हालांकि, घटनास्थल पर तीन गाडिय़ों के शीशे टूट गए। धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है। बता दें कि भारत और इजराइल के कूटनीतिक रिश्तों की शुक्रवार को 29वीं सालगिरह भी थी। धमाके के बाद दिल्ली की सीमाओं को बंद कर दिया गया है। महावाणिज्य दूतावास और इजराइल दूतावास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भारत और इजराइल के विदेश मंत्रियों ने इस मामले पर चर्चा की है। भारत ने उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया है। इजराइल के विदेश विभाग ने इस मामले पर बयान जारी कर कहा है कि यह आतंकी हमला है। उन्होंने कहा कि हम साथ मिलकर काम कर रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली की सभी सीमाएं बंद कर दी गई है। धमाके के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रशासन ने महत्वपूर्ण इमारतों और भीड़भाड़ वाली 38 जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि इजराइल के दूतावास के पास एक लो इंटेंसिटी ब्लास्ट हुआ है। फिलहाल इसकी वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। मौके से कांच के कुछ टूटे हुए टुकड़े मिले हैं। धमाका शाम को 5:00 बजे हुआ। धमाके में आसपास खड़ी तीन गाडिय़ों के शीशे टूट गए। हालांकि, इसमें किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है। जांच एजेंसियों ने बताया कि यह आईईडी ब्लास्ट था। केमिकल एक बोतल में सड़क किनारे एक गमले में रखा हुआ था। धमाके वाली जगह से एक बोतल में केमिकल बरामद किया गया है। फॉरेंसिक टीम बरामद केमिकल की जांच में जुट गई है। धमाके के बाद एनआईए, एटीएस, एफएसएल और स्पेशल सेल की टीमें मौके पर पहुंच गई है। आसपास के इलाके को सुरक्षा एजेंसियों ने सील कर दिया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ब्लास्ट की जांच शुरू कर दी है।
सीसीटीवी फुटेज की प्रारंभिक विवेचना से पता चला है कि विस्फोट वाले स्थान पर एक कार चालक ने पैकेट में रखकर बम को फेंका था। कार के नंबर के आधार पर उसके मालिक की पहचान का पता लगाया जा रहा है। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। इस बीच, इजराइल के विदेश विभाग ने इस धमाके को आतंकी हमला करार दिया है। इससे पहले, विदेश विभाग ने बयान जारी कर कहा कि भारत के साथ हम मिलकर काम कर रहे हैं। दोनों देशों के बीच पिछले कुछ वर्षों में द्विपक्षीय संबंध और भी मजबूत हुए हैं। धमाके के बाद भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इजराइल के विदेश मंत्री से चर्चा की। जयशंकर ने उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले फरवरी 2012 में भी इजराइली दूतावास की एक कार को निशाना बनाया गया था।
इजराइली दूतावास के पास आईईडी ब्लास्ट, कोई हताहत नहीं
Advertisements
Advertisements