इंफाल । मणिपुर की राजधानी इंफाल के न्यू चेकॉन इलाके में हिंसा भड़क गई। पुलिस ने हालात को नियंत्रित करने के लिए आंसूगैस के गोले छोड़े। राज्य सरकार द्वारा कर्फ्यू लगाने के बावजूद प्रदर्शनकारी सुरक्षा बलों से भिड़ गए। पुलिस ने कहा कि कुछ लोग घायल हुए हैं और कुछ घरों में भी आग लगा दी गई है। घटनास्थल की तस्वीरों में दिख रहा है कि दमकलकर्मी जलते हुए घर को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। रैपिड एक्शन फोर्स के जवान एक संकरी गली में प्रदर्शनकारियों के एक बड़े गुट पर आंसू गैस के गोले दागते हुए नजर आ रहे हैं। मणिपुर के कुकी बहुल गांव खमेनलोक में एक महिला सहित मेइती समुदाय के नौ लोगों के मारे जाने के एक दिन बाद आज उग्र विरोध प्रदर्शन हुआ।
कल इंफाल में मणिपुर की एक मात्र महिला मंत्री नेमचा किपगेन के सरकारी आवास में आग लगा दी गई थी। राज्य की उद्योग मंत्री किपगेन उस समय घर पर नहीं थीं, जब यह हमला हुआ।

