कलेक्टर ने सपत्नीक की मां बिरासिनी की पूजा
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। बिरासिनी मंदिर का चल जवारा जुलूस कल शांतिपूर्वक तरीके संपन्न हो गया। जवारा जुलूस मंदिर के उत्तरी द्वार से निकल कर प्रकाश चौराहा और फिर मुख्य बाजार होते हुए बस स्टेण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग, जनपद पंचायत कार्यालय तथा अस्पताल तिराहा से बाबूलाइन कॉलोनी पहुुुंचा। कालोनी से वापस लौटकर जुलूस पुराने अस्पताल तिराहे से थाना रोड, नगर पंचायत होता हुआ बिरासिनी मंदिर के शक्ति द्वार पहुंचकर सगरा तालाब के लिए रवाना हो गया, जहां जवारों का विसर्जन किया गया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा सपत्नीक पूजा-अर्चना के बाद जैसे ही जुलूस रवाना हुआ, इंद्रदेव ने अपनी रिमझिम फुहारों से सभी का स्वागत किया। बारिश के कारण लोगों की भीड़ कुछ कम हो गई। हलांकि श्रद्धालु पूरे उत्साह से बढ़ते रहे। प्रशासन द्वारा विसर्जन स्थल पर प्रकाश एवं सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए थे। इस अवसर पर शासन की जनजातीय मंत्री सुश्री मीना सिंह, एसडीएम सुश्री नेहा सोनी, पूर्व नपाध्यक्ष पं. प्रकाश पालीवाल, पूर्व विधायक शकुंतला प्रधान, लालबहादुर सिंह, नगर पालिका के समस्त पार्षद, शहर के प्रबुद्ध नागरिकगण एवं बड़ी संख्या मे श्रद्धालुजन उपस्थित थे।
इंद्र ने रिमझिम फुहारों से किया जवारों का स्वागत
Advertisements
Advertisements