इंदौर: एक्टिव मरीजों की संख्या 20
इंदौर में 24 घंटे में कोरोना के 9 नए केस मिले हैं। इसी के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। माना जा रहा है कि सभी नए मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री हो सकती है। हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम मरीजों को कोविड केयर सेंटर में एडमिट कराने की तैयारी में है।
CMHO डॉ. बीएस सैत्या के मुताबिक जो 9 मरीज पॉजिटिव मिले हैं, उनमें चार सपना-संगीता रोड क्षेत्र के 4, निपानिया क्षेत्र की तुलसी नगर, अपोलो डीबी सिटी, बॉम्बे हॉस्पिटल क्षेत्र में 4 और एक विनायक कॉलोनी क्षेत्र से हैं। इन मरीजों के घर जाकर टीम कॉन्टैक्ट और ट्रैवल हिस्ट्री खंगालेगी। सभी को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया जाएगा।
भोपाल: 24 घंटे में दो गुना मामले
भोपाल में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामले दोगुने हो गए हैं। सोमवार को शहर में 8 पॉजिटिव मिले। इससे एक दिन पहले 4 संक्रमित मिले थे। 6 अक्टूबर को 11 नए केस मिले थे। अक्टूबर में शहर में 97 मरीज मिल चुके हैं। अभी भोपाल में 32 एक्टिव केस हैं। भोपाल में पिछले 24 दिन में 12 बार 4 से ज्यादा केस आए हैं। 6 अक्टूबर को सबसे ज्यादा 11 पॉजिटिव आए थे। अधिकतर कोरोना संक्रमित रेलवे स्टेशन पर मिले यात्री हैं। इससे पहले 22 अक्टूबर को शहर में एक दिन में 20 कोरोना पॉजिटिव मिले थे।
रिकवरी रेट 98% से ज्यादा
राज्य में अब तक 7 लाख 92 हजार 774 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से अब तक 7 लाख 82 हजार 152 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना के कारण 10 हजार 523 लोगों की जान जा चुकी है। अभी रिकवरी दर 98% से ज्यादा है।
कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें
हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ. लोकेन्द्र दवे ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को जागरूक होना होगा। लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा, लेकिन लोग लापरवाह बने हुए हैं। अभी त्योहार में संक्रमण फैलने की संभावना ज्यादा रहती है, इसलिए लोगों को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना चाहिए।वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए टेस्टिंग पर फोकस है। संक्रमितों की पहचान कर उनको आईसोलेट और इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है।