STF ने 4 तस्करों को गिरफ्तार किया, देश-विदेश की दवा कंपनियों से करते रहे हैं सौदा
विष्णु पुत्र बच्चू मली (42) निवासी कटाफोड़ तहसील सतवास, जिला देवासराहुल घावरी पुत्र कैलाश घाबरी (32) निवासी कताफोड ग्राम, जिला देवास हरिओम पुत्र बाबूलाल हिरवा (40) निवासी शिव दर्शन नगर, मूसाखेड़ी इंदौर मूल निवासी रेहमानपुरा ग्राम तहसील सतवास, जिला देवासदयाराम पुत्र सेकडिया भार्गव (35) निवासी खुलचिपुरा ग्राम तहसील बागली, जिला देवास
बालू के नीचे छिपे रहते हैं रेड सैंड बोआ
रेड सैंड बोआ बालू के नीचे छिपा रहता है, इस वजह से इसका नाम सैंड बोआ है। वह बालू में इस तरह छिप जाता है कि उसका सिर सिर्फ बालू के बाहर नजर आता है। यह प्रजाति उत्तरी अमेरिका में मुख्य रूप से प्रशांत महासागर के तट पर पाई जाती है। इसके अलावा यूरोप, उत्तरी अफ्रीका और भारत में पाया जाता है।
कई बीमारियों के इलाज में असरदार
प्राणी संग्रहालय के प्रभारी उत्तम यादव का कहना है कि रेड सैंड बोआ प्रजाति के इस सांप का इस्तेमाल कैंसर के इलाज और सेक्स पावर की दवा बनाने में किया जाता है। माना जाता है कि इरेक्टाइल डिस्फंक्शन यानी उत्तेजना पैदा न होने की समस्या को दूर करने में भी यह काफी कारगर है। इसके अलावा दवा और जोड़ों के दर्द की दवा बनाने में भी इसका इस्तेमाल होता है। वहीं, मलेशिया में इससे जुड़ा एक अंधविश्वास है कि सैंड बोआ किसी इंसान की किस्मत चमका देता है। इसके स्किन का इस्तेमाल कॉस्मेटिक्स और पर्स, हैंडबैग एवं जैकेट बनाने में भी होता है। भारत में इस सांप का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर तांत्रिक क्रियाओं में किया जाता है। इस वजह से बिहार, बंगाल, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में इसकी बड़े पैमाने पर तस्करी होती है।
I truly adore your weblog.. Superb hues & topic. Did you produce this Web page by yourself? Be sure to reply again as I’m wanting to create my very have internet site and wish to find out in which you received this from or exactly what the concept is known as. Thanks!
Hello there, typically do you think you’re way too good? Your current writing widens my knowledge. Say because of you.
I’d should really study with you here. Which isn’t another thing I normally do! I take pleasure in looking at a post that may make people Imagine. Additionally, thanks for allowing for me to comment!