1 क्विंटल 30 किलो गांजा सहित दो लग्जरी कार जप्त, 4 तस्कर गिरफ्तार
बांधवभूमि, शहडोल।
लग्जरी कार में उड़ीसा से यूपी लेकर जा रहे गांजा की बड़ी खेप को इंदौर की नार्कोटिक्स ब्यूरो की 9 सदस्सीय टीम ने शहडोल के धुरवार टोल प्लाजा कें पास पकड़ा है। दो लग्जरी कार में १ क्विंवटल ३० किलो गांजा जप्त कर गाँजा 4 तस्कर को पकड़ के उनके खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए सोहागपुर पुलिस के हवाले कर दिया है। उड़ीसा से शहडोल होते हुए यूपी जा रही एक गांजे की बड़ी खेप को इंदौर की नार्कोटिक्स ब्यूरो (एन सी बी) की ९ सदस्सीय टीम ने शहडोल के धुरवार टोल प्लाजा के पास पकड़ा है। पकड़ी गई लग्जरी वरना और हैरियर कार में १ क्विंवटल ३० किलो गांजा लोड था, जिसे यूपी के इलाहाबाद लेकर जा रहे थे। इस गांजा की तस्करी करने वाले बालमुकुंद पिता गायत्री मिश्रा उम्र ३२ वर्ष निवासी मांडा इलाहाबाद, संत कुमार पिता शेष यादव निवासी तुलसी नगर रीवा, शुभम सिंह पिता प्रदीप सिंह उम्र २८ वर्ष निवासी खाजा रीवा, उत्तम सिंह पिता अक्षय सिंह रीवा को पकड़ कर उनके खिलाफ कार्यवाही की गई है।
इंदौर की एनसीबी टीम ने शहडोल मे पकड़ी गांजे की बड़ी खेप
Advertisements
Advertisements