इंतजार की घडिय़ां समाप्त, सुबह 8 बजे से पॉलिटेक्निक कॉलेज मे शुरू होगी मतगणना
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत जनमत के निर्णय को लेकर इंतजार की घडिय़ां अब समाप्त हो चुकी हैं। गत 17 नवंबर को हुए मतदान मे जनता द्वारा किया गया फैंसला कल परिणामो के रूप मे सामने आ जायेगा। जिले की दोनो मानपुर एवं बांधवगढ़ विधानसभा सीटों के लिये स्थानीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मे मतगणना सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी। करीब 11 बजे शुरूआती रूझान आने शुरू हो जायेंगे। जबकि शाम करीब 5 बजे तक स्थिति लगभग पूरी तरह साफ हो जायेगी।
प्रथम रेण्डमाईजेशन संपन्न
इसी बीच शानिवार को मतगणना दलों का प्रथम रेण्डमाईजेशन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक रामकुमार गौतम की उपस्थिति मे संपन्न हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद सिंह मरकाम, रिटर्निग आफीसर बांधवगढ अमित सिंह, मानपुर कमलेश पुरी, डीआईयू धीरेंद्र राजपूत, मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा आदि उपस्थित थे।
निष्पक्ष और पारदर्शी हो व्यवहार
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य ने मतगणना दलों को निष्प्क्षता, पारदर्शिता तथा सद व्यवहार का परिचय देने के निर्देश दिये हैं। उन्होने कहा कि हमारा कार्य एवं व्यवहार पूरी तरह निष्पक्ष रहे जो मतगणना अभिकर्ताओं, अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलों को दिखे। मतगणना के दौरान संयम बरतें किसी भी तरह की विवाद की स्थिति नही बनने दें। जहां भी आवश्यकता होगी सहयोग के लिए मास्टर ट्रेनर, एआरओ, आरओ तथा निर्वाचन प्रेक्षक मतगणना कक्ष मे उपस्थित रहेंगे। कलेक्टर श्री वैद्य गत दिवस रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय मे आयोजित प्रशिक्षण के दौरान मतगणना दलों एवं माइक्रो आब्जर्वर को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि मतगणना दलों एवं माइक्रो आब्जर्वर को आरओ द्वारा जारी परिचय पत्र के साथ प्रात: 6.30 बजे तक संबंधित मतगणना कक्ष मे पहुंचना अनिवार्य है। इस अवसर पर मतगणना टेबल पर कर्मचारियों के कर्तव्य, पीबी गणना, मतगणना टेबल एवं मतगणना अधिकारी, डाक मत पत्र के खारिज होने के आधार, सीयू की जांच, सत्यापन, सीयू की सील खोलने के कारण, रिजल्ट सेक्शन की सील खोलना आदि की जानकारी दी गई।
लगाई अधिकारियों की ड्यूटी
मतगणना के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। इनमे पॉलिटेक्निक परिसर के अंदर के लिए मीनांक्षी इंगले डिप्टी कलेक्टर, बाहर के लिए कौशल सिंह नायब तहसीलदार चंदिया एवं रनमत सिंह नायब तहसीलदार मानपुर शामिल है।
वहीं कंट्रोल रूम के लिए लक्ष्मी वर्मा प्रभारी तहसीलदार करकेली को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है एवं कंट्रोल रूम के संचालन की जिम्मेदारी मनीष सोनी डाटा इंट्री ऑपरेटर, अमरजीत यादव डाटा इंट्री आपरेटर संभालेंगे।
सीलिंग के लिये हुई तैनाती
मतगणना पश्चात ईवीएम, वीवीपीएटी की सीलिंग हेतु विधानसभा बांधवगढ़ के लिए उमेश कुमार साहू महाप्रबंधक पीएमजीएसवाय एवं मानपुर के लिए पीएस मार्को, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उमरिया को नोडल अधिकारी नियुक्त किया किया गया है। इसके अलावा मतगणना कार्य हेतु विधानसभा अधिकारियों को टेबलवार सहायक रिटर्निग आफीसर नियुक्त किया है।
कलेक्टर, एसपी ने देखी व्यवस्थायें
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य व पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने गत दिवस भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक तथा अन्य अधिकारियों के सांथ शासकीय पालीटेक्निक कॉलेज पहुंच कर वहां बनाये गये स्टा्रंग रूम, मतगणना कक्ष, मीडिया कक्ष, प्रेक्षक कक्ष, जिला निर्वाचन अधिकारी कक्ष, टेबुलेशन कक्ष तथा मतगणना स्थल का सघन निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।