इंजीनियरिंग के छात्र कर रहे थे गांजे की तस्करी

डस्टर कार मे छिपाने के लिए बनाया था एक विशेष केबिन
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा जिले के सभी थानों को नशा के विरूध्द सघन व प्रभावी कार्यवाही किये जाने के सख्त निर्देश दिये गये है। इन्ही निर्देशों के परिपालन में थाना प्रभारियों द्वारा द्वारा मादक पदार्थ के कारोबारियो के विरूध्द लगातार जिले भर में कार्यवाही की जा है जिसमें विगत दिनों थाना देवलोंद द्वारा बोलेरो एवं मोटर सायकल से की तस्करी की जा रही 220 नगकोरेक्स बरामद कर तीन तस्करों को गिरफतार करने की कार्यवाही की गई थी।इसी क्रम में दिनांक 04 दिसंबर को थाना अमलाई क्षेत्र में पुलिस द्वारा रोड चेकिंग केदौरान वाहन क्रमांक सी०जी० 07 7177 डस्टर कार को रोकने का प्रयास किया गया जो पुलिस बल को देखकर हील हवाला करने लगा जिसे उपलब्ध बल के साथ घेराबन्दी कर रोका गया एवं पूछताछकरने पर कार मे चालक पवन सोनी एवं उसका साथी आमिर रजा होना पाया गया जिनसे वाहन के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त करने पर संतुष्टिपूर्वक जवाब नहीं देने पर कार की सघन तलाशी लेने पर कार की पिछली सीट एवं डिक्की के बीच में बनाये गये विशेष चेम्बर में 2 पैकेट्स में छुपा कर रखा गया मादक पदार्थ बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है। डस्टर कार के चालक पवनराज सोनी पिता फूलचन्द सोनी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम रसमोहनी थाना जैतपुर हाल बंगवार कालोनी थाना धनपुरी एवं आमिर रजा पिता मो इदरीश उम्र 27 वर्ष निवासी मीट मार्केट धनपुरी हाल बंगवार कालोनी थाना धनपुरी द्वारा कार में 15 किलो ग्राम गांजा रखकर विक्रय हेतु परिवहन करते पाये जाने पर आरोपियों के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा की जप्ती की गई तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूध्द धारा 8 / 20 बी एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। आरोपियो द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह दोनो जगदलपुर छत्तीसगढ से गांजा खरीदकर लाते है तथा अनूपपुर एवं शहडोल जिले के स्थानीय कुछ व्यक्तियों को बिक्री करते है। गिरफतार किये गये आरोपियो को माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया है । इनसे जुड़े अन्य कारोबारियों की पुलिस द्वारा खोज तलाश की जा रही है। पुलिस की सघन सक्रियता के फलस्वरूप उपरोक्त आरोपी मादक पदार्थ की तस्करी करते पकड़े गए। पुलिस के द्वारा आरोपियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही से निश्चय ही गांजा की लत से बेकार हो रहे लोग गांजे की आपूर्ति नहीं होने से नशे की लत से मुक्त होंगे। उपरोक्त सफलतम कार्यवाही में धनपुरी थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नांबर शुक्ला एवं उनके स्टाफ तथा दिलीप सिंह गहरवार थाना प्रभारी खैरहा एवं उनका स्टॉफ थाना अमलाई के उपनिरीक्षक उपेन्द्र त्रिपाठी एवं अन्य स्टॉफ प्र०आर० गणेश पाण्डेय, मुकेश जायसवाल, आर० राकेश सिंह एवं नारेन्द्र यादव तथा सायबर शाखा शहडोल प्रभारी अमित दीक्षित एवं आरक्षक हिमवन्तचन्द्र मिश्रा का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *