आ रहा भारत का सबसे अच्छा युग

भाजपा की बैठक मे पीएम नरेन्द्र मोदी ने नेताओं को दी नसीहत, कहा-करनी होगी कड़ी मेहनत

नई दिल्ली। भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को संपन्न हो गई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत का सबसे अच्छा युग आ रहा है, हमें इसके विकास के लिए खुद को समर्पित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह भारत के लिए सबसे अच्छा समय है और हमें देश के विकास में योगदान देने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अमृतकाल को कर्तव्यकाल में बदलना चाहिए, तभी देश तेजी से प्रगति की ओर बढ़ सकता है। पीएम मोदी ने भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान कहा कि हमें सीमावर्ती इलाकों के गांवों से ज्यादा जुड़ना चाहिए और उन्हें मुख्यधारा में लाना चाहिए और वहां हमारी गतिविधियां बढ़नी चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा नेताओं को नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के बारे में गलत बयानबाजी न करें। कई के बयान अमर्यादित होते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए। किसी भी जाति-संप्रदाय के खिलाफ बयान नहीं देना चाहिए। प्रधानमंत्री ने चुनाव को लेकर यह भी कहा कि हमें सक्रिय रहना है और आत्ममुग्ध नहीं होना है। कोई यह नहीं समझें कि मोदी आएगा और जीत दिला देगा। हमें इस मानसिकता से बाहर निकलना होगा।
अति आत्मविश्वास के कारण हारे दो राज्य
प्रधानमंत्री ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ का जिक्र करते हुए यह भी कहा कि पिछली बार हम अतिआत्मविश्वास के कारण हार गए थे। इस बार हमें इससे बचना होगा। लोगों के बीच रहना होगा और मिलकर मेहनत करनी होगी। भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि पीएम ने कहा कि १८-२५ वर्ष की आयु के युवाओं ने पिछली सरकारों के कुशासन को नहीं देखा है और वर्तमान सरकार के तहत भारत अब कुशासन से सुशासन की ओर कैसे बढ़ गया है। इसलिए युवाओं में इसके बारे में जागरूकता पैदा की जानी चाहिए। भाजपा आने वाले दिनों में ऐसा करेगी। बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प के तहत सभी राज्यों को एक-दूसरे का सहयोग करना चाहिए और एक-दूसरे की भाषा और संस्कृति को स्वीकार करना चाहिए।
जेपी नड्डा के नेतृत्व मे लोकसभा चुनाव लड़ेगी भाजपा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल जून २०२४ तक बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि भाजपा कार्यकारिणी में ये प्रस्ताव पास हुआ। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ ङ्क्षसह ने प्रस्ताव रखा और सभी ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव को मंजूरी दी। केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति ने फैसला लिया है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में नड्डा का कार्यकाल जून २०२४ तक बढ़ाया गया है। उन्होंने बीजेपी को बहुत बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी करार देकर कहा कि इसके तहत फैसला लिया गया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कोविड के वक्त नड्डा की अगुवाई में बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक सेवा ही संगठन है इसी मंत्र के साथ पार्टी आगे बढ़ी। उनके नेतृत्व में कोरोना के वक्त बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लोगों की सेवा की। इसके पहले भाजपा के अध्यक्ष नड्डा ने अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले २०२३ में नौ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के महत्व को रेखांकित करते हुए पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से इन सभी चुनावों में जीत दर्ज करने के लिए कमर कसने का आह्वान किया था।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *