आस्था ने तोड़ी सारी सीमायें

आस्था ने तोड़ी सारी सीमायें
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बांधवाधीश के दर्शन को उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
उमरिया, बांधवभूमि न्यूज। दो साल बाद एक बार फिर बांधवगढ़ किले मे विराजे बांधवाधीश महाराज का दरबार भक्तों से आबाद हुआ। कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर से चिंतित जिला प्रशासन ने हलांकि सोशल डिस्टेन्सिंग को ध्यान मे रखते हुए पार्क मे प्रवेश की संख्या सीमित कर दी थी, परंतु श्रद्धा के उद्वेग ने जैसे सारी सीमायें ही तोड़ डाली। गेट खुलते ही भगवान के दर्शन को बेताब श्रद्धालु किले की ओर दौड़ पड़े। क्या बच्चे, क्या बुजुर्ग, क्या महिलायें और युवा। मुख्य द्वार से मंदिर तक सिर्फ लोगों का सैलाब नजर आता था। भगवान से मिलन की प्रीति ऐसे उम्र दराज और दिव्यांगों को भी खींच लाई जो चलने मे अक्षम थे। फिर भी वे अपने परिजनो के सहारे मीलों दुर्गम रास्ते पर पैदल चल कर मंदिर तक पहुंच गये। एक अनुमान के मुताबिक इस मौके पर 50 हजार से ज्यादा लोगों ने किले पर पहुंच कर भगवान बांधवधीश के दर्शन किये। जन्माष्टमी पर शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये प्रशासन द्वारा अपर कलेक्टर, एएसपी, एसडीओपी, एसडीएम, तहसीलदार सहित बड़ी संख्या मे पुलिस, वन विभाग एवं राजस्व के अधिकारियों व कर्मचारियों की तैनाती की गई थी, जो लगातार भ्रमण कर हालात का जायजा लेते रहे।
बांधवेश महाराज और युवराज ने की प्रथम पूजा
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान बांधवाधीश की प्रथम पूजा बांधवेश अर्थात रीवा रियासत के महाराज पुष्पराज सिंह जू देव एवं युवराज दिव्यराज सिंह द्वारा की गई। पूजा-अर्चना के बाद महाराज एवं युवराज काफी देर तक मंदिर परिसर मे रह कर आने वाले लोगों, अधिकारियों, पत्रकारों एवं जनप्रतिनिधियों से सौजन्य भेंट करते रहे। उल्लेखनीय है कि जन्माष्टमी पर राज परिवार द्वारा बांधवगढ़ के किले पर बिराजे भगवान की पूजा करने की परंपरा सदियों पुरानी है। जो आज तक अनवरत जारी है।
मंत्री सुश्री मीना सिंह ने की आराधना
इस मौके पर शासन की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने बांधवगढ़ किले पर पहुंच कर भगवान विष्णु के सभी अवतारों के दर्शन उपरांत पूजा अर्चना की। इसके अलावा बांधवगढ़ विधानसभा के विधायक शिवनारायण सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक वीके शाहवाल ने सपरिवार तथा एडीएम अशोक ओहरी सहित जिले के अनेक वरिष्ठ अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने भगवान के दरबार मे हाजिरी लगाई।
अजय सिंह ने की सुख समृद्धि की कामना
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने बांधवाधीश की पूजा-अर्चना की। उन्होने जिले एवं समस्त नागरिकों की सुख-समृद्धि एवं देशवासियों को कोरोना महामारी से सुरक्षित रखने हेतु कामना की। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, जनपद अध्यक्ष रामकिशोर चतुर्वेदी, ब्लाक अध्यक्ष मनोज सिंह, रघुनाथ सोनी आदि उपस्थित थे।
जगह-जगह मना गोविंद का जन्मोत्सव
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर जिले भर मे विविध आयोजन किये गये। दिन मे पुरूषों और महिलाओं ने वृत रखा। अर्धरात्रि को बड़े ही भाव के सांथ गोविंद का जन्मोत्सव मनाया गया। इस मौके भजन-कीर्तन भी हुए। कोरोना के कारण यातायात थाने मे सीमित आयोजन हुआ परंतु स्कूलों तथा अन्य स्थानो पर कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं हुए।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *