बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। जनपद क्षेत्र मे हरतालिका तीज पर्व आस्था और विश्वास के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान महिलाओं ने व्रत रखा और पूजा-अर्चना की। उल्लेखनीय है कि सनातन धर्म मे इस त्यौहार का बड़ा महत्व है। भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की तृतीया पर महिलाएं कठोर व्रत रख कर भगवान शिव और देवी पार्वती की विशेष आराधना करती हैं। इस दिन वे हरा और लाल रंग का कपड़ा पहनती हैं तथा हाथों पर मेंहदी लगाती हैं। तीज पर सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं, वही कुंवारी कन्यायें ईश्वर से शिव समान पति का वरदान मांगती हैं। इस मौके पर घर-घर गौरी-शंकर की मिट्टी की प्रतिमायें स्थापित कर आरती तथा मां पार्वती को सुहाग की सामग्री अर्पित की जाती है।
आस्था और श्रद्धा के सांथ मनाई हरतालिका तीज
Advertisements
Advertisements