आसानी से मिले योजनाओं का लाभ
मंत्री सुश्री मीना सिंह ने पाली मे किया अनुविभागीय कार्यालय भवन का भूमि पूजन
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने गत दिवस पाली मे 115.50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय भवन का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर एसडीएम पाली टीआर नाग, नगर पालिका अध्यक्ष सुश्री शंकुतला प्रधान, उपाध्यक्ष राजेश पटेल, खंड स्तरीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या मे गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जन जातीय कार्य मंत्री ने कहा कि अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय भवन के निर्माण से प्रशासनिक व्यवस्था सुदृढ़ होगी तथा आमजनों को व्यवस्थित तरीके से सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा। मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि नागरिकों को बिना किसी परेशानी के सरकार की योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए वे कृत संकल्पित हैं। इसी दिशा मे अनेको कार्य किये जा रहे हैं।