आसमान से आई आफत, 68 की मौत

गाज ने यूपी मे 37, राजस्थान मे 20 और मप्र मे 11 लोगों की ली जान
नई दिल्लीआसमान से गिरी बिजली ने  तीन राज्यों में 68 लोगों की जिंदगी छीन ली। UP में 37 लोगों की मौत हुई, जबकि 22 झुलस गए। राजस्थान में 20 की मौत हो गई और 35 झुलस गए। वहीं, मध्यप्रदेश में 11 लोगों ने दम तोड़ दिया और 13 झुलस गए। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
राजस्थान: वॉच टावर पर बिजली गिरने से 11 की मौत
जयपुर के आमेर महल के वॉच टावर पर बिजली गिरने से हुई 11 लोगों की मौत सहित राज्य में कुल 20 लोगों की मौत हुई है। जयपुर में ही शिवदासपुरा में एक बच्चे की मौत बिजली गिरने से हो गई। इनके अलावा कोटा में 4 और धौलपुर के बाड़ी में 3 बच्चों की मौत हुई है। सवाई माधोपुर-टोंक बॉर्डर पर एक गांव में एक शख्स की मौत हो गई।
​​​​​​MP: होशंगाबाद में पानी पी रहे किसान पर बिजली गिरी
मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल में बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में ब वहीं रीवा में मंदिर परिसर में बिजली गिरने से 27 साल के गुड्‌डू उपाध्याय ने दम तोड़ दिया। होशंगाबाद के बनखेड़ी के करीब 10 किलोमीटर दूर करपा में रविवार शाम 5 बजे बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। दौलत सिंह (40) पटेल पुत्र चोखेलाल खेत में ट्रैक्टर चला रहे थे, तभी उतरकर पेड़ के नीचे जाकर पानी पीने लगे। इसी दौरान बिजली गिर गई और उनकी मौत हो गई।
UP: सीएम योगी ने 4-4 लाख रु. देने की घोषणा की
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 2 मासूम बच्चों सहित 13 लोगों की मौत बिजली गिरने से हो गई। मरने वालों में कानपुर देहात की 2 महिलाओं सहित 5 लोगों, फिरोजाबाद के 3, कौशांबी के 2, मिर्जापुर का एक व्यक्ति शामिल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की मदद का ऐलान किया है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *