आश्रय नहीं मिला तो प्रेमीयुगल ने दे दी जान
झिरिया रेलवे ब्रिज के पास मिले युवक-युवती के शव
उमरिया। परिजनो द्वारा आश्रय न दिये जाने से व्यथित एक प्रेमी जोड़े ने बीती रात जिला मुख्यालय मे ट्रेन से कट कर मौत को गले लगा लिया। मृतकों का नाम अनुज पिता सीताराम बर्मन 21 निवासी पाली एवं प्रिया पिता प्रकाश प्रजापति 18 निवासी जैतहरी जिला शहडोल बताया गया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार प्रिया पाली मे ही अपने किसी रिश्तेदार के यहां रह कर पढ़ाई करती थी। जहां उसका अनुज बर्मन से संपर्क हुआ, इसी दौरान दोनो मे प्यार हो गया। बताया गया है कि शुक्रवार को युवक प्रेमिका को लेकर अपने घर गया तो परिवार वालों ने उन्हे आश्रय देने से इंकार कर दिया। जिसके बाद वे दोनो उमरिया आ गये और दोनो ने रात्रि करीब 10 बजे झिरिया मोहल्ले के पास ट्रेन से कट कर खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर जा कर हालात का जायजा लिया। सुबह दोनो के शवों का पीएम कराया गया। थाना कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।