आशिक पर 5 हजार का इनाम
फरार गांजा तस्कर की तलाश जारी, संपर्कियों पर भी पुलिस की नजर
बांधवभूमि, उमरिया
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने नौरोजाबाद क्षेत्र अंतर्गत फरार हुए गांजा तस्कर आशिक खान पर 3 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी डॉ. ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस जिले मे लंबे समय से चल रहे गांजे के नेटवर्क को भेदने मे जुटी हुई है। इसके लिये आरोपियों का कॉल डीटेल खंगाला जा रहा है। श्री सिंह के मुताबिक गांजा तस्करों से संपर्क रखने अथवा बातचीत करने वालों से पूंछताछ की जायेगी। जिससे नशे के कारोबार को उजागर किया जा सके। उल्लेखनीय है कि विगत दिनो घुलघुली तिराहे के पास चल रही चेकिंग के दौरान नौरोजाबाद पुलिस द्वारा कंचनपुर की ओर से पल्सर बाईक कमांक एमपी 54 एमडी 2994 पर आ रहे आशिक मोहम्मद पिता शफीक मोहम्मद निवासी कंचनपुर तथा अख्तर हुसैन पिता शेख मसरूद्दीन निवासी धनपुरी जिला शहडोल हाल मुकाम कंचनपुर के कब्जे से 2.350 किलो गांजा बरामद किया गया था। कार्यवाही के दौरान आशिक खान अंधेरे का फायदा उठाकर भागने मे कामयाब रहा। इस मामले मे पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट का अपराध दर्ज करते हुए अख्तर हुसैन को न्यायालय मे पेश करने के उपरांत जेल भेज दिया गया है। जबकि आशिक खान की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
आशिक पर 5 हजार का इनाम
Advertisements
Advertisements