उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन तथा सीएमएचओ डॉ. आरके मेहरा के मार्गदशन व संस्थान के सहयोग से जिले के सभी 15 सेक्टरों मे सिकल सेल जागरूकता अभियान के अंतर्गत बीमारी की जांच व उपचार के संबंध मे सभी आशा व एएनएम को जांच का प्रशिक्षण दिया गया।
पेंशनर्स का सम्मान 17 अक्टूबर को
बांधवभूमि, उमरिया
विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ द्वारा आगामी 17 अक्टूबर को 70 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके पेंशनर्स का सम्मान किया जायेगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए संघ के सचिव ने बताया कि इस मौके पर स्थानीय बांधवगढ़ पैलेस मे 12 बजे से एक सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। जिसमे शासन द्वारा मंहगाई राहत आदेश जारी होने मे विलंब तथा अन्य समस्याओं पर चर्चा होगी। कार्यक्रम मे सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल एवं अनूपपुर के पदाधिकारी सम्मिलित होंगे। उमरिया इकाई के सभी सदस्यों से कार्यक्रम मे उपस्थित होने की अपील की गई है।
बैठक मे अनुपस्थितों को कारण बताओ नोटिस
बांधवभूमि, उमरिया
सीएम हेल्पलाईन अंतर्गत 1 सितंबर 2022 से 30 सितंबर 2022 तक की लंबित शिकायतों की समीक्षा बैठक मे उपस्थित न होने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। इनमे तहसीलदार पाली, प्रभारी तहसीलदार बिलासपुर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मानपुर, खण्ड चिकित्सा अधिकारी करकेली, सहायक संचालक उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग एवं प्रबंधक लीड बैंक उमरिया शामिल हैं। जिनसे 16 अक्टूबर 2022 तक स्पष्टीकरण चाहा गया है।