उमरिया। भारतीय मजदूर संघ द्वारा आशा कार्यकर्ताओं एवं पर्यवेक्षकों की12 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष ओंकार सिंह, जिला मंत्री राजेश द्विवेदी, आशा कार्यकर्ता एवं आशा पर्यवेक्षक संघ की जिलाध्यक्ष श्रीमती राघवी रौतेल, जिला महामंत्री श्रीमती रानी गुप्ता, तहसील अध्यक्ष श्रीमती हेमलता सिंह, सचिव प्रकाश सिंह भदौरिया, दैनिक वेतन भोगी संघ के जिलाध्यक्ष भरत यादव, कृषि व ग्रामीण मजदूर संघ के संगठन मंत्री शंकर सिंह सहित बड़ी संख्या मे संगठनो के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।
आशा कार्यकर्ताओं एवं पर्यवेक्षकों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
Advertisements
Advertisements
lynelfr 7fe5556591 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=koevnik.BEST-Mukat-Marg-Granth-Pdf-52