आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं के सांथ हो रहा अन्याय

धरना-स्थल पर पहुंचे कांग्रेस नेता, सरकार से मांग पूरी करने का आग्रह
बांधवभूमि, उमरिया
कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं के सांथ अन्याय करने का आरोप लगाया है। पार्टी के नेता शनिवार को बीते कई दिनो से मानदेय बढ़ाने, नियमितीकरण सहित विभिन्न मागों को लेकर कलेक्ट्रेट के समक्ष धरने पर बैठी जिले की आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं को समर्थन देने पहुंचे थे। इस मौके पर नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव, जिला प्रवक्ता अशोक गौंटिया, पार्षद श्रीमती रामायणवती कोल, नासिर अंसारी, संजय पाण्डेय, वरिष्ठ नेता सतवंत सिंह, मुकेश प्रताप सिंह, अयाज खान, उमेश कोल, साजिद खान सहित अन्य कई नेता उपस्थित थे। धरना-स्थल पर अपने संबोधन मे आदिवासी नेता और युवा पार्षद रामायणवती ने कहा कि भाजपा के राज मे महिलाओं के सांथ अपमान हो रहा है। वरिष्ठ नेता अमृतलाल ने कहा कि आशा-ऊषा कार्यकर्ता अपनी कड़ी मेहनत और लगन से नसिर्फ जनता की सेवा करती हैं बल्कि शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन मे इनका महत्वपूर्ण योगदान है। कांग्रेस नेताओं ने आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं को उनके संघर्ष मे सहयोग का आश्वासन देते हुए मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे इन कर्मचारियों की सेवाओं का सम्मान करते हुए तत्काल सभी मागें स्वीकार करें।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *