आर्यन खान ड्रग्स केस के मुख्य गवाह प्रभाकर सेल की मौत

डीजीपी करेंगे मौत मामले की जांच
मुंबई। मुंबई क्रूज पर ड्रग्स पार्टी के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के मुख्य गवाह प्रभाकर सेल की मुंबई के चेंबूर स्थित उनके घर में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि 37 वर्षीय प्रभाकर सेल की शुक्रवार शाम चेंबूर स्थित उसके घर में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. प्रभाकर सेल को घाटकोपर के राजवाड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. मुंबई ड्रग्स केस में प्रभाकर सैल को तत्कालीन मुंबई एनसीबी निदेशक समीर वानखेड़े ने ड्रग्स बरामदगी और अन्य साक्ष्यों के लिए अहम गवाह के तौर पर पेश किया था. लेकिन उसके बाद उसने वानखेड़े और अन्य पर रिश्वत लेने का सनसनीखेज आरोप लगाया था. उधर महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रभाकर सेल की मौत मामले की जांच करेंगे. उन्होंने कहा कि उसकी मौत को लेकर कई लोगों को शक है. उन्होंने कहा कि इतना मजबूत और स्वस्थ आदमी अचानक कैसे मर सकता है. बता दें कि प्रभाकर सेल अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स मामले में कई सनसनीखेज खुलासे के बाद चर्चा में आया था. उसने उस वक्त के एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगाया था. जिसके बाद एनसीबी सवालों के घेरे में आ गई थी और समीर वानखेड़े को इस केस से हटा दिया गया था. प्रभाकर सेल की मौत ऐसे समय में हुई है जब एक दिन पहले ही अदालत ने एनसीबी को मामले में चार्जशीट नहीं दायर करने के लिए फटकार लगाई थी.

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *