बांधवभूमि, उमरिया
पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत दिवस एक स्कूटी मे रखे पैसा ले कर फरार हुये अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस ने 10 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि थाना पाली के अपराध क्रमांक 19/23 धारा 379, 34 भादावि के प्रकरण मे 11 जनवरी को पुरूर्षोत्तम कोल पिता राज कुमार निवासी वार्ड नंबर 5 मुडूलुआ टोला का स्टेट बैंक पाली से पांच लाख रूपये निकालकर, पासबुक, चेकबुक, पत्नी का आधार कार्ड झोला मे लपेटकर स्कूटी की डिक्की मे रखकर जा रहा था। रास्ते मे स्कूटी खड़ा कर दीपचंद की दुकान मे समान ले रहा था उसी समय स्कूटी मे रखे पांच लाख रूपये एवं अन्य कागजात को दो लड़के निकालकर मोटरसायकल में बैठकर प्रकाष तिराहा की ओर भाग गये। जिस पर इस कार्यालय के द्वारा अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 10 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की गई थी परंतु आरोपियों का आज दिनांक तक पता नही चला। ईनाम की घोषणा मे वृद्धि हेतु अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, पुलिस महा निरीक्षक शहडोल जोन को ईनाम की राशि मे वृद्धि हेतु पत्र किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए इस कार्यालय के द्वारा घोषित की ईनाम राशि को निरस्त किया जाकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोंल जोन द्वारा अज्ञात आरोपियों के संबंध मे सार्थक सूचना या गिरफ्तारी कराने मे पुलिस की मदद करने, जिससे अपराधी गिरफ्तार हो सके, ऐसे व्यक्ति को 30 हजार रूपये ईनाम देने की घोषणा की है। ईनाम वितरण के संबंध मे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन का निर्णय अंतिम होगा।
आरोपी की गिरफ्तारी पर 30 हजार रूपये का ईनाम घोषित
Advertisements
Advertisements