बांधवभूमि, उमरिया
भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान उमरिया द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा जिला पंचायत के सहयोग से जिले के ग्राम डोड़का विकासखण्ड मानपुर मे आयोजित औषधीय एवं सुगंधित पौधों की खेती का 10 दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम गत दिवस संपन्न हो गया। इस अवसर पर असेसमेंट कंट्रोलर ओपी चतुर्वेदी आरसेटी निर्देशक द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को बधाई देते हुये कहा कि वे औषधीय एवं सुगंधित पौधों अश्वगंधा, सतावर, तुलसी, नीम, आंवला एवं सुगंधित पुष्प इत्यादि की खेती का कार्य करें। इसके लिये बैंक से ऋ ण सुविधा प्राप्त करने हेतु मागदर्शन दिया जायेगा। उन्होने कहा कि आपने जन स्वास्थ्य की दिशा मे कार्य करने हेतु प्रशिक्षण प्राप्त किया है, इसमे स्वरोजगार की भी अपार संभावनायें हैं। अपना कार्य मेहनत व लगन के सांथ करें तो सफलता मिलना निश्चित है। कार्यक्रम मे संस्था प्रमुख श्री जैन, असेसर प्रदीप कुमार नामदेव, आरसेटी स्टाफ राजबहादुर जायसवाल, आशीष पटेल, संकाय सदस्य, कपिल कुमार श्रीवास्तव एवं जगतराम राठौर उपस्थित थे।
आरसेटी में औषधीय एवं सुगंधित पौधों की खेती का प्रशिक्षण सम्पन्न
Advertisements
Advertisements